उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Bijnor News: बड़े ट्रॉलो द्वारा गन्ना परिवहन ना कराये उनकी तौल न करे-डीएम

UP Bijnor News: Do not transport sugarcane through big trolleys and do not weigh them - DM



UP Bijnor News: जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सभी चीनी मिलों के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि बड़े ट्रॉलों द्वारा गन्ना परिवहन न कराएं,और उनकी तौल न करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ऐसे वाहन जिन का टैक्स जमा नहीं कराया गया है, तथा बीमा एवं फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं हैं,उनकी गन्ना तौल न करें।उन्होंने चीनी प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि गन्ना परिवहन करने वाले वाहनों के आगे सफेद तथा साइडों में पीली लाइट और पीछे लाल सिल्की कपडा़ और रिफिलेक्टर अनिवार्य रूप से लगवाएं ताकि दुर्घटना की सम्भावन न रहे।उन्होंने विगत माह की तुल्ना में सड़क दुर्घटनाओं में कमी पाए जाने पर निर्देश दिए कि सभी ब्लॉक स्पॉट्स सड़क दुर्घटना से बचाव के मानक पूरे करें,एवं हाईवे पर बनने वाले कट को तत्काल बंद कराना सुनिश्चित करें।


जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में सड़क सुरक्षा से संबंधित आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।


उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना एक गंभीर विषय है,इस पर नियंत्रण के लिए सड़क,परिवहन,पुलिस सहित सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने सर्दी के पेशेनजर नेशनल एवं स्टेट हाईवे से संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोहरे धुंध में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क के किनारों पर रिफिलेक्टिव सफेद पट्टी बनवायें और आवश्यकता के अनुसार साइनेज कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन कॉलेजों में रोड सेफटी क्लब बनाए गए हैं,उनके अंतर्गत आयोजित होने वाले बड़े कार्यक्रमों में परिवहन एवं रोड सेफटी से संबंधित अधिकारियों को जरूर बुलाएं और सड़क दुर्घटना से बचाव एवं नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए उनके द्वारा व्याख्यान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि बिना हैल्मेट एवं सीट बैल्ट के ड्राईविंग करने वाले वाहनों का चालान करें,और उनके लाइसेंसों के निरस्तीकरण की कार्यवाही भी अमल में लाएं।इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लोकनिवि, अधिशासी अभियंता नेशनल हाईवे,एआरटीओ,परिवहन, ट्रैफिक,गन्ना विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button