UP Bijnor News: सामाजिक वानिकी प्रभाग बिजनौर में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया
सामाजिक वानिकी प्रभाग बिजनौर में 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सामाजिक वानिकी प्रभाग बिजनौर कार्यालय परिसर में समस्त सामाजिक वानिकी कर्मचारियों ,बिजनौर रेंज कर्मचारियों तथा अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में प्रभागीय निदेशक ज्ञान सिंह उप प्रभागीय वनाधिकारी अंशुमन मित्तल द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दीं गई.
UP Bijnor News: सामाजिक वानिकी प्रभाग बिजनौर में 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सामाजिक वानिकी प्रभाग बिजनौर कार्यालय परिसर में समस्त सामाजिक वानिकी कर्मचारियों ,बिजनौर रेंज कर्मचारियों तथा अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में प्रभागीय निदेशक ज्ञान सिंह उप प्रभागीय वनाधिकारी अंशुमन मित्तल द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दीं गई. इस अवसर पर वन बल के सलामी दस्ते का नेतृत्व वन दरोगा योगेंद्र सिंह द्वारा किया गया.
पढ़ें :मिलकीपुर से बदलापुर…जीत होगी भरपूर,अयोध्या में सपा पर गरजे योगी!
इस मौके पर अनेकों कर्मचारियों अपर सांख्यिकी अधिकारी तेजपाल सिंह,प्रशासनिक अधिकारी प्रिंस कुमार,अर्चना, बिजनौर रेंज कर्मचारियों द्वारा देशभक्ति गीत तथा देशभक्ति व राष्ट्र निर्माण विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
उप प्रभागीय वनाधिकारी अंशुमन मित्तल द्वारा गणतंत्र दिवस का महत्व,संविधान की महत्ता विषयों पर विचार रखते हुए सभी से आहवान किया कि हम सभी को अपने दैनिक कार्यों व कार्यालय संबंधी कार्यों को समय में पूर्ण करना चाहिए।बताया कि 26 जनवरी 1950 को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण कर भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया।यह ऐतिहासिक क्षणों में गिना जाने वाला समय था।इसके बाद से हर वर्ष इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।इसके उपरांत जनपद बिजनौर में वानिकी कार्यों व मानव वन्य जीव संघर्ष निवारण कार्यों में सराहनीय भूमिका के लिए वन दरोगा रचित चौधरी, विकास कुमार,वन रक्षक संजय राणा,सिरोही सिंह,को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
साथ ही दैनिक श्रमिक,वाचर को भी जैकेट वितरित करते हुए वानिकी कार्यों में सराहनीय योगदान देने हेतू सम्मानित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभागीय निदेशक ज्ञान सिंह द्वारा 76 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए इस वर्ष की थीम -‘स्वर्णिम भारत:विकास और विरासत है,जिसका उद्देश्य देश की प्रगति और सांस्कृतिक धरोहर को उजागर करना है।संविधान की महत्ता बताते हुए कहा कि यह सबसे व्यापक लिखित संविधान है। भारतीय संविधान में धर्मनिरपेक्षता का प्रावधान तो है।लेकिन इसमें प्रत्येक व्यक्ति को अपने धर्मानुसार आचरण करने की पूरी स्वतंत्रता है। इसमें नागरिकों के अधिकार और कर्तव्य की स्पष्ट विवेचना है। इसमें संघात्मकता भी है।और एकात्मकता भी है।भारतीय संविधान में सत्ता चयन के लिये संसदीय प्रणाली को सुनिश्चित किया है।
संचालन के लिये विधायिका,कार्यपालिका और न्यायपालिका जैसे तीन अंग सुनिश्चित किये।इसके साथ ही जनपद मे संचालित वानिकी कार्यक्रमों को सफल बनाने वनो एवं वन्य जीवो की सुरक्षा के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहकर कार्य करने हेतु वन कर्मियों को प्रेरित किया गया. उपस्थित अधिकारियो कर्मचारियों व अन्य जन समुदाय को भारतीय संविधान की प्रस्तावना का संकल्प दिलाया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त सामाजिक वानिकी प्रभाग बिजनौर कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे पुलकित जाग्रवाल द्वारा किया गया।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest sport Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live