उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Bijnor News: जान हथेली पर रख गन्ने के खेत से पकड़ा गुलदार

UP Bijnor News: Leopard caught from sugarcane field by putting their lives at risk



UP Bijnor News: गन्ने के खेत में तार में फंसे गुलदार को अपनी जान पर खेल कर वन विभाग की टीम ने सकुशल अपने कब्जे में ले लिया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) के दौरान तीन वन कर्मी घायल हो गए,जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वही वन विभाग के अधिकारियों द्वारा गुलदार का उपचार कराया जा रहा है।


सामाजिक वानिकी प्रभाग बिजनौर को सूचना प्राप्त हुई कि धर्मनगरी बिजनौर (Bijnor) में एक गन्ने के खेत में गुलदार बैठा है, सूचना को सत्य मानकर श्री मदन पाल सिंह वन दरोगा,श्री हेमेंद्र सिंह वन दरोगा,और श्री संजय सिंह राणा को मौके पर भेजा गया.खेत में गुलदार मिला जिसकी ड्रोन और मोबाइल से वीडियो (Video) बनाकर देखा गया तो गुलदार किसी रस्सी या तार में बंधा दिखा. गुलदार को रेस्क्यू करने तथा उच्च अधिकारियों को वास्तु स्थिति से अवगत कराया गया। कि गुलदार को tranquilize करने हेतु अनुरोध किया गया।रात्रि होने पर ऑपरेशन को रोक दिया गया। रात्रि में 6 वन कर्मियों की ड्यूटी गुलदार की देखरेख हेतु लगाई गई .

9 नवम्बर की सुबह ऑपरेशन पुनःआरम्भ किया गया। अदम्य साहस का परिचय देते हुए प्रभागीय निदेशक बिजनौर के निर्देशन मे महेश चंद गौतम क्षेत्रीय वन अधिकारी बिजनौर द्वारा ऑपरेशन को लीड करते हुए गन्ने के खेत में घुस गये और गुलदार को जाल आदि से सफल रेस्क्यू करते हुए पेट पर बंधे तार को काटकर कब्जे में लिया गया।


इस ऑपरेशन में विवेक मोहन,संजय सिंह राणा और अनीश अहमद घायल हुए जिनका जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया.गुलदार को सफलता पूर्वक रेस्क्यू करते हुए बिजनौर रेंज लाकर श्री पुष्प सागर पशु चिकित्सक की देख रेख मे उपचार जारी हे.इस मामले में वन अपराध जारी किया जा रहा है।और अपराधियों की तलाश जारी है.इस ऑपरेशन को सफल बनाने में वन विभाग मेरठ की टीम,पशु चिकित्सक पुष्प सागर,दैनिक श्रमिकों,लोकल ग्रामवासियों का बड़ा सहयोग रहा।

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button