UP Bijnor News: राष्ट्रीय थ्रोबाल चैम्पियनशिप का 9 नवम्बर को होगा उदघाटन
UP Bijnor News: National Throwball Championship will be inaugurated on 9 November
UP Bijnor News: अत्यन्त हर्ष का विषय है कि बिजनौर में गत वर्ष की भाती इस वर्ष भी राष्ट्रीय थ्रोबाल चैम्पपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है जोकि 09 नवम्बर 2024 से 11 नवम्बर 2024 तक चलेगा। यह कार्यक्रम थ्रोबाल फेडेरेशन इंडिया द्वारा ऐसोशियेशन उत्तर प्रदेश तथा विवेक काॅलेज बिजनौर के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। खेल के आयोजन के बारे में अध्यक्ष एवं विवेक ग्रुप के चैयरमेन अमित गोयल ने बताया कि राष्ट्रीय थ्रोबाल चैम्पपियनशिप का उदघाटन बिजनौर के पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री संजीव वाजपेयी द्वारा 09 नवम्बर 2024 को प्रातः 10 बजे प्रस्तावित है।
राष्ट्रीय थ्रोबाल चैम्पपियनशिप में पूरे भारत से राजस्थान,उत्तर प्रदेश,हरियाणा,दिल्ली, केरला,जम्मुकश्मीर,कर्नाटका,महाराष्ट्र, छत्तीस गढ,पंजाब, चंडीगढ, बिहार, तमिलनाडू,मध्यप्रदेश हिमाचल से महिला एवं पुरुष वर्ग की लगभग 20 स्टेट की टीमें दिनांक 08 नवम्बर को विवेक काॅेलेज में पहुच जायेगी।उन्होने बताया कि 11 नवम्बर 2024 को विजेताओं को पुरस्कार वितरण पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक झा के द्वारा कर समापन किया जायेगा।
सभी टीमों के लगभग 500 महिला पुरुष खिलाडी विवेक काॅलेज के परिसर में रुकेगे रेलवे स्टेशन बस स्टैंड से खिलाडियों को लाने ले जाने हेतु,महाविद्यालय की बसों का सुचारु रुप से संचालन किया जायेगा।परिसर मे ही रात्री विश्रााम खाने व रहने आदि का उचित व्यवस्था की गयी है।सभी खिलाडियो को बिजनौर के मुख्य स्थान का भी भ्रमण महाविद्यालय द्वारा कराया जायेगा।अमित गोयल ने बताया कि हमारा प्रयास बिजनौर को विश्वपटल पर अग्रणी स्थानों में लाने का रहा है।इसके लिये हम सदैव प्रयासरत है,आने वाले समय में बिजनौर को हर क्षेत्र में जाना पहचाना जाये इसके लिये हम सदैव प्रयासरत है।