UP Bijnor News: प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के वार्षिक कार्यक्रम की मची धूम
प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम बिजनौर क्षेत्रीय कार्यालय के सभा भवन में हर्षोल्लास से मनाया गया।
UP Bijnor News: प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम बिजनौर क्षेत्रीय कार्यालय के सभा भवन में हर्षोल्लास से मनाया गया।
जिसका शुभारंभ वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक के समस्त स्टाफ के साथ किया गया। इस अवसर पर बैंक ने अपने कर्मियों के लिए अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की थी. जिनमें सोलो सॉन्ग,सोलो डांस, इंडियन क्लासिकल वोकल,मोनो एक्टिंग,स्टैंड अप कॉमेडी और ग्रुप डांस आदि शामिल थे।
बैंक के सम्पूर्ण स्टाफ ने इन प्रतियोगिताओं में पूरे उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण किया गया।सोलो सॉन्ग में प्रथम पुरस्कार आयुषी सिंह को,द्वितीय दिव्या खन्ना को तथा तृतीय पुरस्कार शिखा पाल को मिला।सोलो डांस में प्रथम पुरस्कार श्रंखला शर्मा को, द्वितीय पुरस्कार शिखा पाल को और तृतीय पुरस्कार दिव्या खन्ना को मिला।ग्रुप सॉन्ग में प्रथम पुरस्कार दिव्या खन्ना और श्रंखला शर्मा की टीम को मिला।द्वितीय पुरस्कार शिखा पाल,आयुषी सिंह की टीम को मिला।मोनो एक्टिंग,स्टैंड अप कॉमेडी में प्रथम पुरस्कार जितेन्द्र कुमार को,द्वितीय पुरस्कार राजीव कुमार शर्मा और तृतीय पुरस्कार विनीत कुमार को मिला।सोलो डांस (बॉयज) में प्रथम बृजेश सिंह बिष्ट, द्वितीय जोगराज सिंह रहे।
प्रतियोगिताओं के निर्णयों के लिए एक निर्णायक मंडल बनाया गया था।निर्णायक मंडल ने सर्वसम्मति से निर्णय दिए।प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह का यह दूसरा भाग था,जो सांय संपन्न हो गया।प्रथम भाग में सुबह एम0 डी0 स्कूल,बिजनौर के खेल मैदान में बैंक ने खेलकूद की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया था,जिसमें समस्त स्टाफ ने उत्साह पूर्वक भाग लिया था।खेलकूद में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय आने वाले बैंक कर्मियों को भी आज मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।इसके साथ ही अनेक सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए गए।बैडमिंटन (सिंगल) फाइनल जोगराज सिंह ने जीता। बैडमिंटन (डबल) जोगराज सिंह और राहुल देव की जोड़ी ने जीता।
100 मीटर दौड़ में नितिन कोहली प्रथम,राहुल देव द्वितीय,प्रशांत कुमार तृतीय रहे।
100 मीटर दौड़ महिला में प्रथम दिव्या खन्ना,द्वितीय श्रृंखला शर्मा तथा तृतीय शिखा पाल रहीं।
100 मीटर दौड़ (50 वर्ष से अधिक आयु) में प्रथम स्थान पर वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राजेन्द्र सिंह, द्वितीय स्थान पर सुरेन्द्र पाल सिंह तथा तृतीय स्थान पर श्री राजीव कुमार शर्मा रहे।
100 मीटर दौड़ (स्पून) में प्रथम स्थान पर लोकेन्द्र कुमार,द्वितीय स्थान पर प्रशांत कुमार तथा तृतीय स्थान पर अर्चित रस्तोगी रहे।
100 मीटर दौड़ (स्पून,50 वर्ष से अधिक आयु) में प्रथम स्थान पर वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राजेन्द्र सिंह,द्वितीय स्थान पर श्री राजीव कुमार शर्मा तथा तृतीय स्थान पर सुरेन्द्र प्रताप सिंह रहे।बैडमिंटन (50 वर्ष की आयु से अधिक) को सुरेन्द्र पाल सिंह ने जीता,रनर अप रहे वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राजेन्द्र सिंह।चेस (पुरुष) में प्रथम पावस आनंद रहे,संजय फोनिया द्वितीय तथा अर्चित रस्तोगी तृतीय रहे।
कैरम (पुरुष) में प्रथम संजय फोनिया,द्वितीय सुरेन्द्र प्रताप सिंह तथा तृतीय राहुल देव जयंत रहे।
बैडमिंटन (महिला,सिंगल) श्रृंखला शर्मा ने जीता।रनर अप आयुषी सिंह रहीं। कैरम (महिला) में दिव्या खन्ना ने प्रथम पुरस्कार जीता। शिखा पाल द्वितीय व श्रृंखला शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं।
100 मीटर स्पून महिला में दिव्या खन्ना प्रथम स्थान पर,आयुषी सिंह द्वितीय स्थान पर तथा शिखा पाल तृतीय स्थान पर रहीं।क्रिकेट मैच प्रदीप कुमार और दिनेश कुमार की टीम के बीच हुआ,जिसमें प्रदीप की टीम ने मैच जीता।दोनों टीम के कप्तानों ने पुरस्कार ग्रहण किया।
पुरस्कार वितरण बैंक के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राजेन्द्र सिंह तथा उप क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अर्चित रस्तोगी के करकमलों से सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक ने बैंक द्वारा स्टाफ हेतु आयोजित की जाने वाली खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की महत्ता पर प्रकाश डाला,और आज के दौर में बैंकिंग जगत पर कार्यों के बढ़ते दवाब के मद्देनजर इन कार्यक्रमों को बैंककर्मियों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिये जरूरी बताया।उन्होंने समस्त स्टाफ का कार्यक्रम को सफल बनाने पर धन्यवाद भी दिया।उन्होंने एम0 डी स्कूल,बिजनौर के खेल विभाग के स्टाफ का भी धन्यवाद दिया जिनके सहयोग से बैंक की विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं सम्पन्न हो सकीं।
सभी कार्यक्रमों का सफल आयोजन विनीत कुमार और रवि कुमार के संयुक्त प्रयासों से संभव हुआ। विनीत कुमार ने सफल संचालन भी किया।एम0 डी स्कूल के श्री सुखविंदर,अजय,वीरेश,देव ऋषि, आदित्य,सुनीत कुमार,संगीता आदि का सहयोग भी मिला।