UP Bijnor News: डी.पी.एस.बिजनौर प्रांगण में सामाजिक विज्ञान क्विज़ और स्पेस क्विज़ का हुआ आयोजन
बिजनौर में कक्षा छः से दस के लिए सामाजिक विज्ञान क्विज़ का आयोजन किया गया।और कक्षा एक से पाँच के लिए स्पेस क्विज़ का आयोजन हुआ। जिसमें पाँच वर्गों में कक्षा एक से दस तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लियाI
UP Bijnor News: दिल्ली पब्लिक स्कूल, बिजनौर में कक्षा छः से दस के लिए सामाजिक विज्ञान क्विज़ का आयोजन किया गया।और कक्षा एक से पाँच के लिए स्पेस क्विज़ का आयोजन हुआ। जिसमें पाँच वर्गों में कक्षा एक से दस तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लियाI कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पायल कपूर जी ने माँ शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
पढ़ें : खतरे की घंटी! यूपी में रेड अलर्ट, क्या होने वाला है?
इस प्रतियोगिता में स्कूल के चार हाउस गेम चेंजर, गो गेटर्स,वेव राइडर्स और गोल अचीवर हाउस के विद्यार्थी शामिल हुए,और अपने अंतरिक्ष के ज्ञान व सामाजिक ज्ञान का प्रदर्शन किया।आयोजन की विशेषता थी कि छात्रों को अपने सामाजिक ज्ञान की क्षमता विकसित करने का मौका मिले। प्रत्येक टीम हाउस में चार विद्यार्थी शामिल थे। प्रतियोगिता में चार राउंड हुए।पहला राउंड,थीम बेस राउंड रहा।जिसमे प्रतिभागियों ने थीम से सम्बंधित प्रश्नों के जवाब विचारशीलता से दिए।जिसमें छात्रों की सोचने की क्षमता को बढ़ावा मिला।दूसरा राउंड रहा बजर राउंड, जिसमें छात्रों ने सहयोग और संगठन की एकाग्रता का प्रदर्शन करते हुए सवालों के जवाब दिए।तीसरा राउंड रहा रैपिड फायर राउंड,एक महत्वपूर्ण चरण रहा,जिसमें प्रतिभागियों की तेज सोच,सामाजिक व अंतरिक्ष के ज्ञान की गहराई और संवाद क्षमता का मूल्यांकन किया गया। चौथा राउंड ऑडियंस राउंड,जिसने प्रतियोगिता में उपस्थित ऑडियंस के लिये इस राउंड को ज्ञानवर्धक बनाया। इस चरण में,दर्शकों से सवाल पूछे गए जिसमें केवल दर्शक दीर्घा में बैठे हुए विद्यार्थियों को भी अपने ज्ञान का परीक्षण करने का मौका मिला,और सवालों का भी सही उत्तर देने का अवसर प्राप्त हुआ।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
इस प्रतियोगिता के माध्यम से स्कूल में सामाजिक विज्ञान के प्रति रुचि और ज्ञान के विस्तार का माहौल बना और विभिन्न हाउसों के छात्रों ने उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया।
पहले वर्ग से गेम चेंजर्स हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें पहली कक्षा के अध्या चौधरी,भव्यांशी सैनी,दूसरी कक्षा से नयन्थ जैन,भावेश सिंह गौतम विजेता रहे I द्वितीय स्थान पर गोल अचीवर्स हाउस रहा जिसमें पहली कक्षा से उदय प्रताप सिंह,मोहम्मद शय्यन दूसरी कक्षा से ऋषित सिंह,अरमान खुर्रम विजेता रहेIतीसरे स्थान पर गो गेटर्स हाउस रहा जिसमें पहली कक्षा से अब्दुल्लाह जैन, इशल सकीना अहमद,दूसरी कक्षा से ऋत्वी कुमार,विजेता रहे और क्विज़ चैंपियन ऋषित सिंह रहेI
इसी क्रम में दूसरे वर्ग में प्रथम स्थान वेव राइडर्स हाउस ने प्राप्त किया जिसमें तीसरी कक्षा से कोएशा बंसल,आर्यमन,चौथी कक्षा से वृंदा सिंह,करन देशवाल विजेता रहेIद्वितीय स्थान पर गोल अचीवर्स हाउस रहा जिसमें तीसरी कक्षा से कार्तिकेय सिन्हा,निर्णय चौधरी,चौथी कक्षा से समायरा वशिष्ठ,निकुंज गोयल रहा विजेता रहेIतीसरा स्थान रहा गेम चेंज़र्स हाउस का जिसमें तीसरी कक्षा से अभिराज अग्रवाल,आरव जैन,चौथी कक्षा के रुद्र प्रताप सिंह,रेयांश डोगरा विजेता रहे और क्विज़ चैंपियन रहे। करण देशवाल तीसरे वर्ग में कक्षा पाँच और छः से गेम चेंजर्स हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें से पांचवी कक्षा से अवनीत हल्दिया,विराट चौधरी,कक्षा छः से अश्वी मौर्य, मयान आर्या विजेता रहे Iद्वितीय स्थान पर गोल एचीवर्स हाउस रहा जिसमें पांचवी कक्षा से शर्वी सिंह, लक्ष्य चौधरी कक्षा छः से सक्षम कुमार,आन्या गोयल विजेता रहे I तीसरे स्थान पर वेव राइडर्स हाउस रहा जिसमें पांचवी कक्षा से हार्दिक,अद्वितीय अहलावत,कक्षा छः से प्रज्ञा राजपूत,तेजस्व सिंह विजेता रहे और क्विज़ चैंपियन अश्वी मौर्य रहीं lचौथे वर्ग में प्रथम स्थान गेम चेंर्जर्स हाउस ने प्राप्त किया जिसमें सातवीं कक्षा से थारुण कार्तिक, एकांश अग्रवाल,आठवीं कक्षा से ईशान मालवीय ,सार्थक बालियान विजेता रहेIद्वितीय स्थान पर वेव राइडर्स हाउस रहा जिसमें सातवीं कक्षा से चानवी सिंह,अथर्व अधरन आठवीं कक्षा से सानवी चौहान,हितेशी हल्दिया विजेता रहे। तीसरा स्थान गोल एचीवर्स हाउस ने प्राप्त किया जिसमें सातवीं कक्षा से निष्का सैनी,अन्वी अग्रवाल, आठवीं कक्षा से आद्या सिंह,शौर्या विजेता रहे और क्विज़ चैंपियन आद्या मौर्य रही ।
इसी तरह पांचवें वर्ग में वेव राइडर हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें कक्षा नौ से गुनगुन चौहान,सोनल सिंह,दसवीं कक्षा से अर्नव मान अनिज्ञ अग्रवाल विजेता रहेIद्वितीय स्थान पर गेम चेंजर्स हाउस रहा जिसमें कक्षा नौ से कृति भारद्वाज,आयरा अली दसवीं कक्षा से देवांश कपूर,आयुष त्यागी विजेता रहेI तीसरे स्थान पर गोल एचीवर्स हाउस रहा जिसमें कक्षा नौ से अंशुल भाटी,क्षितिज राजपूत और दसवीं कक्षा से ओम त्यागी,अगस्त्य सिंह कटारिया विजेता रहे और क्विज़ चैंपियन अनिज्ञ अग्रवाल रहेIस्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती पायल कपूर ने इस सफल प्रतियोगिता के आयोजन में योगदान करने वाले सभी छात्रों को बधाई दी। इसके साथ ही उनके ज्ञान और उत्साह की सराहना करते हुए उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV