उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Bijnor News: समूह गायन जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर रहा सेंट मैरी स्कूल बिजनौर

UP Bijnor News: St. Mary's School Bijnor stood first in group singing junior category



UP Bijnor News: सेंट मेरीज़ स्कूल बिजनौर में बुधवार को 11 वे इंटर स्कूल साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समारोह का समापन विजेताओ की विजय के साथ हुआ। वही रनर अप सेंट जोसफ स्कूल तिमरपुर रहीं।


मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी बिजनौर श्री योगेन्द्र कुमार ने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी समूह गायन में सेंट टेरेसा स्कूल श्रीनगर ने प्रथम। द्वितीय सेंट मैरी स्कूल नगीना एवं तृतीय सेंट मैरी स्कूल बिजनौर ने प्राप्त किया।समूह नृत्य में प्रथम स्थान सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल कोटद्वार एवं द्वितीय सेंट मैरी स्कूल बिजनौर ने प्राप्त कर जीत का परचम लहराया।

समूह गायन जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान सेंट मैरी स्कूल बिजनौर ने द्वितीय स्थान सेंट जोसफ तिमरपुर ने प्राप्त कर सबका मन मोह लिया। हिंदी नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सेंट थॉमस स्कूल पौड़ी एवं द्वितीय स्थान पर सेंट मैरी बिजनौर रहे।


जूनियर वर्ग फैंसी ड्रेस में प्रथम स्थान सेंट जोसेफ स्कूल तिमरपुर एवं द्वितीय स्थान सेंट मैरी स्कूल घनसाली ने प्राप्त किया।शास्त्रीय नृत्य में प्रथम स्थान सेंट जोसेफ स्कूल तिमरपुर तथा द्वितीय स्थान सेंट थॉमस स्कूल पौड़ी ने प्राप्त किया।हिंदी वाग्मिता प्रतियोगिता जूनियर वर्ग प्रतियोगिता में प्रथम सेंट थॉमस स्कूल पौड़ी,द्वितीय सेंट जोसफ स्कूल तिमरपुर रहे।हिंदी वाग्मिता प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में सेंट टेरेसा स्कूल श्रीनगर ने प्रथम,सेंट जोसेफ स्कूल डोडराज पुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
अंग्रेजी वाग्मिता प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में सेंट टेरेसा स्कूल श्रीनगर ने प्रथम स्थान,सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल कोटद्वार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।


अंग्रेजी भाषण सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल कोटद्वार,द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से सेंट जोसेफ स्कूल तिमरपुर एवं सेक्रेड हार्ट स्कूल घोल्टर ने प्राप्त किया।


एकल गायन जूनियर वर्ग में प्रथम ऑल सैंट स्कूल न्यू टेहरी,द्वितीय स्थान सेंट मैरी स्कूल नजीबाबाद ने प्राप्त किया।एकल अंग्रेजी गायन सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान सेंट टेरेसा स्कूल श्रीनगर ,द्वितीय सेंट मैरी स्कूल नगीना एवं तृतीय सेंट मैरी स्कूल बिजनौर ने प्राप्त किया।एकल नृत्य जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल कोटद्वार ,द्वितीय स्थान सेंट जोसेफ स्कूल तिमरपुर ने प्राप्त किया।एकल नृत्य सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान सेंट जोसेफ स्कूल तिमरपुर द्वितीय स्थान सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल कोटद्वार ने प्राप्त किया।अंग्रेजी निबंध जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान सेंट जोसेफ स्कूल तिमरपुर एवं द्वितीय स्थान सेंट मैरी स्कूल घनसाली ने प्राप्त किया।अंग्रेजी निबंध प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान सेंट मैरी स्कूल हल्दौर एवं द्वितीय स्थान सेंट मैरी स्कूल बिजनौर ने प्राप्त किया।हिंदी आशु भाषण प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में सेंट टेरेसा स्कूल श्रीनगर ने प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान सेंट मैरी स्कूल बिजनौर ने प्राप्त किया।हिंदी आशु भाषण प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान सेंट टेरेसा स्कूल श्रीनगर एवं द्वितीय स्थान ऑल सैंट स्कूल नई टिहरी ने प्राप्त किया।अंग्रेजी आशु भाषण जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान सेंट टेरेसा स्कूल श्रीनगर एवं द्वितीय सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल कोटद्वार ने प्राप्त किया।अंग्रेजी आशु भाषण सीनियर वर्ग में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल कोटद्वार प्रथम स्थान पर एवं होली फैमिली स्कूल अमानुल्लाह पुर द्वितीय स्थान पर रहे।बिशप विंसेंट प्रेसिडेंट ऑफ़ डायसिस बिजनौर ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं।कार्यक्रम के संचालन एवं संयोजन में संयोजक फादर पी जीजो,विद्यालय प्रबंधक फादर शाजू,प्रधानाचार्या सिस्टर रिन्सी आदि का अतुलनीय सहयोग रहा।

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button