उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Bijnor News: नूरपुर पुलिस को चोरों ने दी चुनौती लाखों की चोरी कर हुए फरार

नूरपुर पुलिस को चोरों ने दी चुनौती लाखों की चोरी कर हुए फरार



UP Bijnor News: बेखौफ चोर सड़कों पर उतरे चोरो को पुलिस का कोई ख़ौफ नही रहा है। चोरो ने एक मकान के ताले तोड़कर उसमे रखी सोने चांदी की ज्वैलरी नगदी सहित लाखों रुपए की चोरी को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए। पूरा परिवार शादी समारोह में गया हुआ था, वापस घर आकर देखा तो घर के तले टूटे हुए पाए, और घर का सभी सामान बिखरा हुआ मिला। यह नजारा देखकर मकान मालकिन बेहोश हो गई और उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव दरियापुर मे बेख़ौफ चोरो ने लाखो की चोरी को अंजाम दिया और सामान लेकर फरार हो गए। गाँव दरियापुर के रहने वाले इसरार अहमद ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ एक शादी में गए हुए थे। जब वे शाम को घर वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि घर के मेन दरवाजे खुले हुए थे, और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।


घर का यह नज़ारा देखकर इसरार की पत्नी सहाना सदमे में आ गईं, उसको एक बड़ा धक्का लगा और वो बेहोश हो गईं,हालत बिगड़ती देख तत्काल उसको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार अपनी टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। जांच में पता चला कि अज्ञात चोर छत के रास्ते घर के अंदर घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित इसरार अहमद की पत्नी ने बताया कि चोर उनके घर से 50 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी की ज्वैलरी चोरी कर ले गए। पीड़ित महिला की माने तो चोर उसके घर से चार से पाँच लाख रुपये की ज्वैलरी सहित नगदी चोरी कर ले गये है।


पीड़ित परिवार द्वारा इस चोरी की घटना के खुलासे की मांग पुलिस से करते हुये,चोरो को बेनकाब करने की मांग की है।

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button