उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

UP Bijnor News: महिला का शव फंदे में झूलता मिला परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

UP Bijnor News: Woman's body found hanging in a noose, relatives accused of murder



UP Bijnor News: एक महिला ने बीती रात अपने गले में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं पुलिस द्वारा अब इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।


बिजनौर के शेरकोट थाना इलाके के गांव बालकिशनपुर में विवाहिता ने अपने कमरे मे फांसी का फंदा गले में डालकर सुसाइड कर लिया है।इस घटना से परिवार मे कोहराम मच गया।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,इस घटना की जांच शुरु करदी गई।


जानकारी के अनुसार बढ़ापुर के गांव नूरपुर अरब निवासी धर्मवीर ने अपनी बेटी सविता उम्र (25) वर्ष की शादी साल 2021 मे शेरकोट के गांव बालकिशनपुर मे अंकित पुत्र महिपाल सिंह से की थी।मृतिका के परिजनों का आरोप है।की उसका पति लखनऊ मे प्राइवेट नौकरी करता है।मृतिका अपने दो बच्चों लविश (1) वर्ष,विशु (3) वर्ष सभी ससुराल वालो के साथ रहती थी।
बीती रात 1 बजे मृतिका के जेठ लवकुश द्वारा मृतिका के मायके मे सूचना दी गई।की आपकी बेटी ने फांसी लगा ली है।सूचना मिलने से परिवार मे कोहराम मच गया मृतिका के मायके वाले सवेरे ही मृतिका की ससुराल पहुंच गये। जहा पर उन्होंने अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराल वालो के खिलाफ थाने मे तहरीर दी।


मृतिका के पिता धर्मवीर ने बताया की बेटी पिछले काफी समय से मायके मे रह रही थी,पति खर्चे के लिए भी पैसे नही देता था।वही बीती रात मेरी बेटी को फांसी लगाकर ससुराल वालों ने मार दिया।सीओ अफजलगढ़ द्वारा मौके पर पहुंचकर इस मामले की जानकारी की गई है।सीओ अफजलगढ़ अंजनी कुमार ने बताया महिला द्वारा हेंगिंग करने की सूचना मिलने पर उन्होंने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की थी।तथा मृतिका के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर कारवाई शुरु करदी गई है।महिला द्वारा सुसाइड करने को लेकर पुलिस पूरी तरह से इस मामले की बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button