ट्रेंडिंग

UP Board Examinations: नकल विहीन परीक्षा का दावा फेल, परीक्षा केन्द्र के बाहर पकड़ी गयी 7 कापियां!

हंडिया के उप जिलाधिकारी सार्थक अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पता किया जा रहा है कि किस तरह से परीक्षा केन्द्र से बोर्ड परीक्षा कॉपियां बाहर भेजीं गयी। निरीक्षक पी. एन. सिंह का कहना है कि परीक्षा व्यवस्थापक को तत्काल कार्यमुक्त कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें थाने बुलाया गया है। पुलिस थाने पर ले जाकर उनसे पूछताछ कर रही है।

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board Examinations) के नकल विहीन परीक्षा करने के दावे फेल हो रहे हैं। इसका प्रमाण यह है कि एक परीक्षा केन्द्र बाहर पकड़ी 7 कापियां पकड़ी गयी हैं। इस मामले के उजागर होने पर यह प्रकरण तूल पकड़ सकता है।


बता दें कि प्रयागराज जिले के सराय ममरेज थाना क्षेत्र के महारझा स्थित ठाकुर शिवप्रसाद सिंह स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज में 1 मार्च 2023 को हाईस्कूल की अंग्रेजी की परीक्षा चल रही थी।तभी उपजिलाधिकारी हंडिया सार्थक अग्रवाल को सूचना मिली कि विद्यालय की कॉपियां दूसरे स्कूल में लिखी जा रही हैं।

यह भी पढेंः FIR in Lucknow: अभिनेता शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान सहित कई के खिलाफ FIR दर्ज


यह जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी हंडिया व सरायममरेज पुलिस के द्वारा आरडीएम पब्लिक स्कूल जंघई में छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान दो कॉपियां लिखी हुई और 5 कॉपियां बिना लिखी (सादी) बरामद की गयीं। छापे के दौरान उन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो वे कापियां लिख रहे थे।

छापेमारी के संबंध में जानकारी देते हंडिया के एसडीएम सार्थक अग्रवाल


हंडिया के उप जिलाधिकारी सार्थक अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पता किया जा रहा है कि किस तरह से परीक्षा केन्द्र से बोर्ड परीक्षा कॉपियां बाहर भेजीं गयी। जिला विद्यालय निरीक्षक पी.एन. सिंह का कहना है कि परीक्षा व्यवस्थापक को तत्काल कार्यमुक्त कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें थाने बुलाया गया है। पुलिस थाने पर ले जाकर उनसे पूछताछ कर रही है। फिलहाल उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हो सकी है।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button