नई दिल्ली: यूपी बोर्ड ने छात्रों की परेशानी को देखते हुए एक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद आजकल यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 की तैयारियां में जुटा हुआ है। यूपी बोर्ड का कहना है कि आमतौर पर स्टूडेंट्स को नतीजे चेक करने के लिए साइबर कैफे के चक्कर लगाने पड़ते हैं। साथ ही, अत्यधित यूजर्स के यूपी रिजल्ट पोर्टल पर एकसाथ रिज्लट चेक करने से वेबसाइट का सर्वर डाउन हो जाता है। जिससे छात्रों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है।
यहां पढ़ें- पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला आय से अधिक मामले में सजा पर सुनवाई टली, अब कल सुनाई जाएगी सजा
ऐसे में यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 ईमेल पर भेजे जाने से छात्र अपना यूपीएमएसपी 10वीं रिजल्ट और यूपीएमएसपी 12वीं रिजल्ट को घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर आसानी से देख सकेंगे। इसी कड़ी में परिषद द्वारा विभिन्न जनपदों में कक्षा 10 और कक्षा 12 के 47 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की ईमेल आइडी बनाये जाने की प्रक्रिया शुरु कराई गई थी।
राज्य के सभी स्कूलों को उनके पंजीकृत छात्रों की ईमेल आइडी बनाने और इसे यूपीएमएसपी की वेबसाइट पर अपलोड किए जाने के निर्देश परिषद् द्वारा जारी किया गया था। इसके लिए 26 मई 2022 की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यूपीएमएसपी 10वीं, 12वीं रिजल्ट के रिज्लट को छात्रों को उनके इन्हीं पंजीकृत ईमेल आइडी पर भेजने की व्यवस्था की जा रही है, जो कि वेबसाइट upmsp.edu.in और रिजल्ट पोर्टल, upresults.nic.in के अतिरिक्त होगी।