उत्तर प्रदेशचुनावराजनीतिराज्य-शहर

UP By-Election 2024 : यूपी उपचुनाव में कांग्रेस नहीं उतारेगी अपना उम्मीदवार, BJP ने ली चुटकी, कांग्रेस ने भी दिया जवाब.

UP By-Election 2024: Congress will not field its candidate in UP by-election, BJP took a jibe, Congress also replied.

UP By-Election 2024 : प्रदेश की 9 सीटों में उपचुनाव होने हैं. इसे लेकर पूरे यूपी में राजनीतिक घमासान छिड़ा हुआ है. वजह है कि, इस उपचुनाव में कांग्रेस अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारेंगी. इसी पर बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने चुटकी लेते हुए कहा कि, यूपी में कांग्रेस के सफाए की शुरू बीजेपी ने की थी लेकिन इसे साकार सपा कर रही है.BJP ने इस पर तंज कंसते हुए कहा है कि कांग्रेस के हाथ खाली रह गए और सपा ने हरियाणा-मध्य प्रदेश का बदला यूपी में ले लिया.


उत्तर-प्रदेश उपचुनाव में सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने साइकिल के निशान पर चुनाव लड़ने की घोषणा की. इसे लेकर BJP ने विपक्षी गठबंधन पर तंज कस है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि हाथ का पंजा खाली रह गया, कांग्रेस अब हाथ मलती रहे. समाजवादी ने मुलायम सिंह वाला धोबी पछाड़ दांव कांग्रेस पर चल दिया है. बीजेपी का ‘कांग्रेस मुक्त’ का नारा सपा ही साकार कर रही है.राकेश त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस अपनी इस दुर्दशा के लिए खुद जिम्मेदार है. सपा ने मध्य प्रदेश और हरियाणा विधानसभा चुनाव का बदला यूपी में लिया है.


सपा ने बुधवार को किया था ये ऐलान


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव में सभी नौ सीट पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा एकजुट हैं और गठबंधन उपचुनाव में जीत की नई इबारत लिखेगा.

कांग्रेस की तरफ से भी आया बयान

वहीं, अखिलेश यादव के इस बयान पर कांग्रेस का भी बयान सामने आया है. पार्टी नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि इंडिया गठबंधन सभी 9 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. हमारे लिए चुनाव चिह्न महत्तवूर्ण नहीं है. हमारे लिए बीजेपी के कुशासन का अंत महत्वपूर्ण है. हमारे लिए महत्वपूर्ण है कि सुरक्षा, शांति और संविधान की रक्षा कैसे की जाए. इंडिया गठबंधन सभी 9 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. जिस तरह से अखिलेश यादव ने हरियाणा में बड़ा दिल दिखाया, हम उसी भावना के साथ चुनाव लड़ेंगे और सभी 9 सीटों पर जीत हासिल करेंगे।


सपा ने सात उम्मीदवारों की घोषणा की


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को घोषणा की कि इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार आने वाले उपचुनावों में सभी 9 सीटों पर अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ पर चुनाव लड़ेंगे.

कांग्रेस पार्टी ने मिल्कीपुर सहित 10 विधानसभा सीटों में से पांच की मांग की थी. हालांकि, सपा ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह कांग्रेस दो सीटों, गाजियाबाद और आलीगढ़ की खैर सीट देगी. कांग्रेस ने चुनाव में कुल 5 सीटों पर दावा किया था लेकिन समाजवादी पार्टी ने अपनी तरफ से कुल 7 उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं.

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button