UP By Election News: यूपी की 10 विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए BJP तैयार! योगी की अगुवाई में पार्टी ने बनाया ये प्लान
BJP ready for by-elections on 10 assembly seats in UP! The party made this plan under the leadership of Yogi
UP By Election News: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में हर सीट के लिए तीन-तीन प्रत्याशियों का पैनल चुना गया है, जिसे केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस समय लोकसभा चुनाव (Loksabha election) के बाद होने वाले उत्तर प्रदेश उपचुनावों की तैयारी में कड़ी मेहनत कर रही है। यूपी में 10 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। माना जा रहा है कि जल्द ही चुनाव आयोग उपचुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है। वहीं बीजेपी उपचुनाव में क्लीनस्वीप कर इंडिया गठबंधन से अपना बदला लेना चाहती है। इसके लिए बीजेपी अपनी तैयारियों को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चहती है। वहीं सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में हुई बैठक में हर विधानसभा पर 3-3 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए गए हैं।
दरअसल करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर सीट पर उपचुनाव होना है। इसको लेकर लखनऊ के 5 कालिदास स्थित मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक सोमवार को बुलाई गई थी। इसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक समेत यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद थे। बैठक में उपचुनाव के लिए तीन-तीन नामों का पैनल तैयार कर लिया है। बताया जा रहा है कि अब इन नामों को बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व के पास भेजा जाएगा। बीजेपी नेतृत्व इन तीन नामों में से किसी एक नाम पर मुहर लगाएगा।
RLD के खाते में भी जाएगी सीट
आपको बता दें राज्य नेतृत्व को उन दस विधानसभा सीटों (vidhan sabha seats) के लिए भाजपा के प्रत्येक जिला नेताओं से दस नामों की सूची प्राप्त हुई, जहां उपचुनाव होने हैं। इनमें से बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में हर विधानसभा सीट पर तीन-तीन नाम तय कर लिए हैं। ये सभी नाम अब केंद्रीय नेतृत्व के भेजे जाएंगे। इसके साथ ही मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट बीजेपी की सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के खाते में जा सकती है। इस सीट पर उम्मीदवार की घोषणा आरएलडी करेगी। हालांकि अभी सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है।
विधानसभा सीटों का पूरा गणित
बता दें कि नौ विधायक अब सांसद हैं। वहीं, सीसामऊ से सपा विधायक इरफान सोलंकी की सीट भी दोषी करार दिए जाने के बाद खाली हो गई है। इस पर अब उपचुनाव होने जा रहा है। बाकी बची 9 सीट में से 5 सीट पर समाजवादी पार्टी के विधायक थे। इसमें करहल, सीसामऊ, मिल्कीपुर, कटेहरी और कुंदरकी विधानसभा सीट शामिल है।
इसके अलावा, भाजपा ने खैर, गाजियाबाद और फूलपुर तीन सीटों पर अपने विधायक उतारे। इसी तरह मझवां में निषाद पार्टी ने सीट पर कब्जा किया, जबकि मीरापुर में राष्ट्रीय लोकदल 2022 के विधानसभा चुनाव में विजयी हुआ।