उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Crime News: प्रयागराज मे हुई दिल दहला देने वाली घटना, मुस्लिम लड़की के प्यार में शैलेश यादव को उतारा था मौत के घाट, खुले चौंका देने वाले कई राज

उत्तरप्रदेश (uttar pradesh) के प्रयागराज (prayagraj) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां बीती शनिवार की रात 9वीं के छात्र की हत्या कर दी गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस डॉग स्क्वॉयड और फॉरेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पड़ताल की।

UP Crime News: प्रयागराज में नौवीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई। शनिवार रात उसका शव उसके घर से 200 मीटर दूर तालाब के पास खून से लथपथ मिला। पुलिस जांच के मुताबिक, लड़के के पिता ने दोनों को लड़की से बात करते हुए साथ देखा था।

उत्तरप्रदेश (uttar pradesh) के प्रयागराज (prayagraj) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां बीती शनिवार की रात 9वीं के छात्र की हत्या कर दी गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस डॉग स्क्वॉयड और फॉरेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। घटनास्थल पर चप्पल, मोबाइल और फावड़ा मिला। जिसके बाद पुलिस एक ही परिवार के पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो युवक की हत्या का राज खुला। किशोरी ने कुबूल किया कि वह युवक से बात कर रही थी। तभी उसके अब्बू जग गए और दोनों को एक साथ देख वह आगबबूला हो गए। फिर युवती जाने को कहा और शैलेश को पकड़ लिया।

ये घटना सरायइस्माइल लाला का पूरा गांव का है। अश्वनी यादव ने बताया कि शनिवार की शाम उनका बेटा शैलेष के मोबाइल पर किसी का फोन आया और वह घर से चला गया। घंटों बाद भी घर नहीं लौटने पर फोन किया गया लेकिन उससे बात नहीं हो सकी। परिजन गांव में तलाश में निकले तो रात लगभग 11 बजे घर से 200 मीटर दूर तालाब के किनारे खून से लथपथ उसका शव मिला। सूचना पर थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी फोर्स के साथ पहुंचे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट (postmartem report) में छात्र शैलेश यादव की मौत की वजह सिर पर गंभीर चोट बताई गई। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि सिर के पीछे के हिस्से में एक ही जगह इतनी चोट की गई कि सिर में गड्ढा बन गया। घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक मोबाइल,एक जोड़ी चप्पल और फरसा बरामद मिला। जिसके आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंच गई। पुलिस ने एक ही परिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक छात्रा नाबालिग है, पूछताछ में वह टूट गई। उसने कबूल कर लिया कि शैलेश से मोबाइल पर एक साल से बातचीत हो रही थी। वह कई बार शैलेश से मिल भी चुकी थी।

बच्ची बहुत छोटी है उसे जाने दों, मुझे जेल भेज दो


पुलिस (police) ने बताया कि छात्रा का पिता पूछताछ में कुछ नहीं बता रहा। बस इतना कहता है कि मेरी बच्ची बहुत छोटी है। उसे जाने दो। मुझे जेल भेज दो। मैंने कुछ नहीं किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किशोर की गला दबाकर हत्या की गई थी। घटना में दो से तीन लोगों के शामिल होने की बात पुलिस कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

किशोरी चीखती रही लेकिन पिता को नहीं आया रहम


किशोरी ने कुबूल किया कि घर के पीछे मैं शैलेश से बात कर रही थी। अब्बू जाग रहे थे, हम दोनों को एक साथ देख वह आगबबूला हो गए। मुझे जाने को कहा व शैलेश को पकड़ लिया। मैं भागी, फिर चीख सुनाई पड़ी तो मैं अम्मी-अम्मी चिल्लाती हुई घर की तरफ भाग गई। अब्बू शैलेश को पीट रहे रहे थे।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button