उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Ghaziabad News:गौकशी के खूंखार अपराधियों पर पुलिस की कड़ी चोट, मुठभेड़ के बाद धर दबोचा

Police's strong blow on dreaded criminals of cow slaughter, arrested after encounter

UP Ghaziabad News: गौकशी के घिनौने अपराध में लिप्त दो कुख्यात अपराधियों को थाना विजयनगर पुलिस ने सटीक रणनीति से मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया। शनिवार को LNT चौराहे पर जब पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी, तब एक सफेद मारुति SX4 कार को रोकने के प्रयास में घटना ने नया मोड़ लिया। आरोपी कार को तेजी से NH-24 की ओर भगाने लगे, मगर पुलिस के सजग पीछा करने पर गाड़ी अनियंत्रित होकर सजवान नगर के पास खंभे से टकरा गई। इसके बाद अपराधियों ने पुलिस पर जानलेवा हमला किया, जिसका पुलिस ने मुस्तैदी से जवाब दिया और दोनों अपराधी घायल होकर मौके पर ही गिरफ्त में आ गए।

पुलिस की तत्परता:


इस मुठभेड़ में पकड़े गए शातिर अपराधी इनाम पुत्र सगीर अहमद और वासिफ उर्फ भूरा, जो मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं, को पुलिस ने पूरी सतर्कता से घेरकर दबोचा। इनके कब्जे से दो तमंचे, जिन्दा कारतूस, 02 लोहे के गंडासे, 05 छूरे, रस्से और अन्य गौकशी के सामान सहित घटना में प्रयुक्त मारुति कार बरामद की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई ने क्षेत्र में सुरक्षा के प्रति विश्वास को सुदृढ़ किया है।

अभियुक्तों का इकबाल:


पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि वे लंबे समय से गौकशी कर अवशेषों को बेचने का कृत्य कर रहे हैं। जो पैसा मिलता, उसे आपस में बांट लिया करते थे। आज भी वे इसी गुनाह को अंजाम देने की फिराक में थे, मगर पुलिस की तेज कार्रवाई ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया।

सुरक्षा व्यवस्था की नींव मजबूत:


विजयनगर पुलिस की इस साहसी कार्रवाई ने यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि कानून के शिकंजे से कोई बच नहीं सकता। अपराध चाहे कितना भी शातिर हो, पुलिस की सजग निगाहें उसे घुटने टेकने पर मजबूर कर देंगी। समाज में फैले इस प्रकार के घृणित कृत्यों पर लगाम कसते हुए पुलिस ने फिर एक बार साबित कर दिया कि न्याय की डगर पर वो सदैव अडिग रहेगी। इस मुठभेड़ ने न केवल अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया, बल्कि क्षेत्र में कानून का रुतबा और बढ़ा दिया है।

Praveen Mishra

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button