उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Ghaziabad News: एलिवेटेड रोड पर बाइक सवार कपल से ठगी, साधु के वेश में ठग ने रची सम्मोहन की चाल..

एलिवेटेड रोड पर बाइक सवार कपल से ठगी, साधु के वेश में ठग ने रची सम्मोहन की चाल..

UP Ghaziabad News: गाजियाबाद में मुख्यमंत्री के आगमन से पहले एलिवेटेड रोड पर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। मेरठ से दिल्ली जा रहे बाइक सवार कपल को साधु के वेश में आए एक ठग ने सम्मोहन कर लूट लिया। इस घटना ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कैसे हुई ठगी?

काजल और उनके पति नानू अपनी ससुराल मेरठ से दिल्ली गाजीपुर जा रहे थे। बाइक पर सवार यह कपल जैसे ही राजनगर एक्सटेंशन से निकलकर एलिवेटेड रोड पर कुछ दूर चला, एक साधु वेशधारी ठग ने उन्हें रुकने का इशारा किया।
साधु ने उनसे बक्शीश मांगी। नानू ने उसे 10 रुपये दिए, लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह चौंकाने वाला था।

साधु का सम्मोहन.

काजल ने बताया, “साधु ने रुद्राक्ष मेरे हाथ पर रखा और मुझे कुछ पता ही नहीं चला। जब हम एक किलोमीटर पैदल चलने के बाद रुके, तो देखा कि मेरी सोने की अंगूठी और नानू की जेब में रखे 4600 रुपये गायब थे। हमें समझने में कुछ समय लगा कि हमारे साथ ठगी हो गई है।”

पुलिस की देरी.

घटना की सूचना मिलने के लगभग आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच जारी है और ठग को जल्द ही पकड़ा जाएगा।

कपल की आपबीती.

काजल और नानू ने बताया कि साधु ने बड़ी चालाकी से उन्हें सम्मोहित किया और इस दौरान उन्हें कोई अहसास तक नहीं हुआ कि उनके साथ क्या हो रहा है।

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Show More

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button