Up Ghaziabad News: चौहान परिवार के कांवड़ शिविर में पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, श्रद्धालुओं को कराई भोजन सेवा
सावन माह के पावन अवसर पर NH-9 के नीचे स्थित चौहान परिवार द्वारा संचालित कांवड़ सेवा शिविर में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा ने पहुंचकर पूजा-अर्चना की और कांवड़ियों को अपने हाथों से भोजन परोसा।
Up Ghaziabad News: सावन माह के पावन अवसर पर NH-9 के नीचे स्थित चौहान परिवार द्वारा संचालित कांवड़ सेवा शिविर में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा ने पहुंचकर पूजा-अर्चना की और कांवड़ियों को अपने हाथों से भोजन परोसा।
पढ़ें : मैं इस ऑफिस का मालिक, गेट आउट…सांसद इकरा हसन को एडीएम ने दिखाया बाहर का रास्ता, मचा बवाल
यह शिविर पिछले 35 वर्षों से लगातार चौहान परिवार द्वारा सेवा भाव से संचालित किया जा रहा है। वर्ष 1990 में स्वर्गीय रमेश चंद चौहान द्वारा इसकी नींव रखी गई थी। उनका सपना था कि “मैं रहूं या न रहूं, लेकिन यह सेवा कभी बंद नहीं होनी चाहिए।”
उनकी मृत्यु के उपरांत, यह पुनीत कार्य अब उनकी पत्नी श्रीमती निर्मला चौहान और पूरा परिवार पूरी श्रद्धा और निष्ठा से निभा रहा है। हर साल हरिद्वार से जल लेकर लौटने वाले शिवभक्तों के लिए इस शिविर में भोजन, आवास और प्राथमिक उपचार जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं।
ताज़ा अपडेट पढ़ें: Newswatchindia.com : हिंदी समाचार , टुडे हिंदी समाचार, ब्रेकिंग
कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने चौहान परिवार की इस सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा, “यह शिविर न केवल सेवा का केंद्र है, बल्कि आस्था और संस्कारों की मिसाल भी है।
नवीनतम भी नया अपडेट उत्तर प्रदेश समाचार , उत्तराखंड की ताज़ा ख़बरें
हमें फॉलो करें: हिंदी समाचार , ब्रेकिंग हिंदी न्यूज लाइव में सबसे पहले पढ़ें न्यूज वॉच इंडिया । सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज़ वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पढ़ें बॉलीवुड , लाइफस्टाइल , न्यूज़ और नवीनतम एसओपीआरटी हिंदी समाचार , से जुड़े लिंक ख़बरें हमारा ऐप डाउनलोड करें । यूट्यूब नेशनल । व्हाट्सएप चैनल । फेसबुक । इंस्टाग्राम । व्हाट्सएप चैनल । ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी लाइफस्टाइल , न्यूज और नवीनतम soprt हिंदी समाचार , से जुड़ी खबरें हमारा Aopp डाउनलोड करें । यूट्यूब नेशनल । व्हाट्सएप चैनल । फेसबुक । इंस्टाग्राम । व्हाट्सएप चैनल । ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी