ट्रेंडिंग

UP Ghaziabad News: गाजियाबाद सदर उपचुनाव में भाजपा-सपा के बीच कांटे की टक्कर, सपा ने सामान्य सीट पर उतारा दलित चेहरा

UP Ghaziabad News: Close contest between BJP-SP in Ghaziabad Sadar by-election, SP fielded a Dalit candidate on the general seat

UP Ghaziabad News: गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की बिसात बिछ चुकी है और गुरुवार को राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। भारतीय जनता पार्टी ने संजीव शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया, जबकि थोड़ी ही देर बाद समाजवादी पार्टी ने सिंह राज को मैदान में उतारकर मुकाबला और दिलचस्प बना दिया। खास बात यह है कि सपा ने इस सामान्य सीट पर दलित प्रत्याशी का दांव खेला है, जो राजनीतिक समीकरणों में नया मोड़ ला सकता है।

यह सीट पहले कांग्रेस के पास थी, परंतु कांग्रेस के इनकार के बाद सपा ने अपने प्रत्याशी सिंह राज को चुनावी अखाड़े में उतारा है। सिंह राज लाइन पार क्षेत्र से आते हैं, जहां उनका प्रभावशाली दबदबा है। वह स्थानीय पार्षद और जीडीए बोर्ड मेंबर भी रह चुके हैं। भाजपा के अतुल गर्ग के सांसद चुने जाने के बाद इस सीट पर चुनाव हो रहे हैं, जो 13 नवंबर को होंगे।इस उपचुनाव में भाजपा, सपा, बसपा, आजाद समाज पार्टी और AIMIM के बीच सियासी जंग तेज हो चुकी है। देखना होगा कि किसका प्रत्याशी जनता का विश्वास जीतकर विधानसभा में प्रवेश करता है।

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Show More

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button