उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Ghaziabad News: वृद्ध महिला और उनके पति के साथ जालसाजों ने किया विश्वासघात! करोड़ों की धोखाधड़ी में फंसा परिवार

UP Ghaziabad News: Elderly woman and her husband betrayed by fraudsters! Family trapped in fraud worth crores

UP Ghaziabad News: गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 11 की निवासी कुमुद सिंह, जो अपने पति श्री एस.पी. सिंह की पेंशन और मकान के किराए पर जीवनयापन करती थीं, एक भयावह जालसाजी की शिकार बन गईं। उम्र के इस पड़ाव पर, जहां उन्हें अपने संचित संसाधनों की सुरक्षा चाहिए थी, वहां कुछ चालाक धोखेबाजों ने उन्हें एक सुनहरे सपने में फंसाकर उनकी पूरी संपत्ति को जालसाजी कर लूट लिया।

कुमुद सिंह ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि ये धोखेबाज उनकी जिंदगी की जमापूंजी को कई गुना बढ़ाने का वादा कर उनके संपर्क में आए थे। उन्होंने ना सिर्फ जमीन बेचने से मिलने वाली राशि, पेंशन की बचत और मकान के किराए की आय को झांसे में लेकर अपने कब्जे में कर लिया, बल्कि उनकी बेटी की शादी के लिए रखे गहने, घर को गिरवी और भारी-भरकम निजी लोन तक दिलवा दिए। धीरे-धीरे, लाखों का आंकड़ा करोड़ों में बदल गया, और कुमुद सिंह का परिवार आर्थिक विनाश के कगार पर आ पहुंचा।

इस षड्यंत्र में सिकंदर अली, तनवीर अहमद किरमानी, दिलशाद अहमद, रजत जमाल, और मुहम्मद शरीफ जैसे नाम शामिल हैं, जिन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी मीठी बातों और फरेबी चालों से एक पूरी जिंदगी की मेहनत पर पानी फेर दिया। इस अंधेरे खेल का खुलासा तब हुआ, जब कुमुद सिंह को एहसास हुआ कि उनके बैंक खातों से लेकर उनकी हर जमा-पूंजी, यहां तक कि उनका मकान भी इन धोखेबाजों के शिकंजे में जा चुका है।

2015 से लेकर अब तक, हर लेनदेन एक नई उम्मीद के साथ होता रहा, लेकिन आखिर में सिर्फ बर्बादी हाथ आई। अब इस बुजुर्ग महिला और उनके परिवार ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है, ताकि इन जालसाजों को उनके किए की सजा मिल सके और कुमुद सिंह की जिंदगी की अंतिम बची-खुची पूंजी को लौटाया जा सके।

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Show More

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button