UP Ghaziabad News: सावन के महीने में खुला हुआ है KFC और नजीर, हिंदू रक्षा दल का प्रदर्शन, जबरन शटर किया बंद
गाजियाबाद में सावन मास की धार्मिक गरिमा और कांवड़ यात्रा को देखते हुए हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा इलाके में जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन के कार्यकर्ता वसुंधरा स्थित केएफसी और नज़ीर जैसे मांसाहारी रेस्टोरेंट्स के बाहर एकत्र हुए और मांस बिक्री पर आपत्ति जताई।
UP Ghaziabad News: गाजियाबाद में सावन मास की धार्मिक गरिमा और कांवड़ यात्रा को देखते हुए हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा इलाके में जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन के कार्यकर्ता वसुंधरा स्थित केएफसी और नज़ीर जैसे मांसाहारी रेस्टोरेंट्स के बाहर एकत्र हुए और मांस बिक्री पर आपत्ति जताई। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की कि कांवड़ मार्ग के करीब में आने वाले सभी जगहों के मांसाहारी रेस्टोरेंट्स को सावन माह के दौरान बंद किया जाए। संगठन का कहना है कि इस दौरान बड़ी संख्या में शिवभक्त कांवड़ लेकर निकलते हैं और ऐसे में मांसाहारी खाद्य पदार्थों की बिक्री उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है।
पढ़ें : मैं इस ऑफिस का मालिक, गेट आउट…सांसद इकरा हसन को एडीएम ने दिखाया बाहर का रास्ता, मचा बवाल
हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने केएफसी रेस्टोरेंट का शटर जबरन बंद कराया और चेतावनी दी कि यदि सावन के दौरान मांस बिक्री बंद नहीं की गई, तो आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा।
हिंदू रक्षा दल के एक कार्यकर्ता ने कहा “सावन मास भगवान शिव को समर्पित है। यह माह श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है। कांवड़ यात्रा के मार्ग पर मांस की बिक्री न केवल असंवेदनशीलता है, बल्कि यह हमारी धार्मिक भावनाओं का अपमान भी है। हम प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि कांवड़ मार्ग पर आने वाले सभी मांसाहारी रेस्टोरेंट सावन मास के दौरान बंद कराए जाएं।”
ताज़ा अपडेट पढ़ें: Newswatchindia.com : हिंदी समाचार , टुडे हिंदी समाचार, ब्रेकिंग
प्रदर्शन के दौरान मौके पर पुलिस भी पहुंची , हालांकि स्थिति नियंत्रण में रही और किसी प्रकार की झड़प की सूचना नहीं है। फिलहाल प्रशासन या संबंधित रेस्टोरेंट मालिकों की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
नवीनतम भी नया अपडेट उत्तर प्रदेश समाचार , उत्तराखंड की ताज़ा ख़बरें
हमें फॉलो करें: हिंदी समाचार , ब्रेकिंग हिंदी न्यूज लाइव में सबसे पहले पढ़ें न्यूज वॉच इंडिया । सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज़ वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पढ़ें बॉलीवुड , लाइफस्टाइल , न्यूज़ और नवीनतम एसओपीआरटी हिंदी समाचार , से जुड़े लिंक ख़बरें हमारा ऐप डाउनलोड करें । यूट्यूब नेशनल । व्हाट्सएप चैनल । फेसबुक । इंस्टाग्राम । व्हाट्सएप चैनल । ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी लाइफस्टाइल , न्यूज और नवीनतम soprt हिंदी समाचार , से जुड़ी खबरें हमारा Aopp डाउनलोड करें । यूट्यूब नेशनल । व्हाट्सएप चैनल । फेसबुक । इंस्टाग्राम । व्हाट्सएप चैनल । ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी