उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

Up Ghaziabad News: गाजियाबाद में विधि के विद्यार्थी का कहर, तेज रफ्तार XUV ने पुलिस की चीता बाइक को मारी जोरदार टक्कर

Up Ghaziabad News: Law student wreaks havoc in Ghaziabad, speeding XUV hits Cheetah bike of police forcefully

Up Ghaziabad News: गाजियाबाद की सड़कों पर एक अनहोनी घटित हुई जब विधि-विद्या में रत एक नवयुवक ने अपनी काली Mahindra XUV 300 (UK 07 FA 7007) को पुलिस की चीता बाइक से भिड़ा दिया, और भयातुर होकर राह में चीता बाइक को घसीटता हुआ भाग निकला। इस भयानक टक्कर में बाइक पर घर्षण से चिंगारियां भड़क उठीं, और देखते ही देखते वाहन ने आग पकड़ ली, चारों ओर अफरा-तफरी मच गई।

इस हादसे के बाद थाना कौशांबी के उपनिरीक्षक सुमित कुमार की तत्परता ने रंग दिखाया। उन्होंने अभियुक्त के विरुद्ध सख्त धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त प्रधुंन घिल्डियाल, जो ग्रेटर नोएडा में कानून की शिक्षा ग्रहण कर रहा है, को तत्काल पकड़ लिया। पुलिस द्वारा गहन पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह रात्रि में अपने मित्र के संग वैशाली के एक पंप पर खड़ा था, तभी अचानक पुलिस के हस्तक्षेप से हड़बड़ाकर उसने वाहन तेज़ कर दिया और टकरा बैठा। पुलिस टीम ने इस पूरे प्रकरण में अद्वितीय संजीदगी का परिचय देते हुए कार्रवाई की, परंतु यह वाकया गाजियाबाद की सड़कों पर रफ्तार के कहर और कानून की चौकसी पर गंभीर प्रश्नचिह्न छोड़ गया है।

Praveen Mishra

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Show More

Praveen Mishra

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button