उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Ghaziabad News: गाजियाबाद के हाईराइज सोसाइटी से आई दर्दनाक खबर, 9वीं मंजिल से छलांग लगाकर युवती ने किया सुसाइड

UP Ghaziabad News: Painful news came from Ghaziabad's high rise society, girl committed suicide by jumping from the 9th floor

UP Ghaziabad News: गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब 20 वर्षीय मोहिनी ने रहस्यमयी हालात में 9वीं मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। इस त्रासदी ने मोहिनी के परिवार और जानने वालों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

बताया जा रहा है कि मोहिनी शाम को अपने घर से मोमोज खाने की बात कहकर निकली थी। कुछ ही देर बाद सीसीटीवी कैमरों में वह सोसाइटी में वापस आती हुई दिखाई दी-तेजी से दौड़ती हुई, मानो किसी अनजाने डर या मजबूरी से भाग रही हो। फुटेज में देखा गया कि उसने लिफ्ट से 9वीं मंजिल पर पहुंचकर बिना रुके सीधे छलांग लगा दी।

सोसाइटी के अध्यक्ष का कहना है कि मोहिनी शाम करीब 6:30 बजे काम खत्म करके जा चुकी थी, लेकिन रात करीब 8:30 बजे अचानक वापस आकर उसने यह अप्रत्याशित कदम उठा लिया। इस समय ने सभी को स्तब्ध कर दिया है, और कोई समझ नहीं पा रहा है कि मोहिनी के मन में उस समय क्या चल रहा था।

मूल रूप से सीतापुर की रहने वाली मोहिनी पिछले पांच वर्षों से इस सोसाइटी में घरेलू सहायक के रूप में कार्यरत थी। उसके पिता प्राइवेट एजेंसी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं, उसकी मां गृहिणी हैं, और भाई रिक्शा चलाता है। यह साधारण परिवार इस दर्दनाक घटना के बाद टूट चुका है, और मोहिनी का ये कदम उनके लिए अनगिनत सवाल छोड़ गया है।

पुलिस इस रहस्य की गहराई तक जाने का प्रयास कर रही है। मोहिनी की जिंदगी के अंतिम क्षणों में आखिर ऐसा क्या हुआ, जिसने उसे ऐसा कदम उठाने पर मजबूर किया? क्या यह एक आत्महत्या का मामला है, या इसके पीछे कोई छुपा हुआ सच है? इन अनसुलझे सवालों के जवाब अभी आने बाकी हैं, लेकिन मोहिनी की यह दुखद विदाई उसके परिवार और जानने वालों के दिलों में हमेशा के लिए दर्द और सवाल छोड़ गई है।

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Show More

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button