उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Ghaziabad News: अवैध विवाह कराने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, आर्य समाज मंदिर के नाम पर हो रही थी फर्जी गतिविधियां

गाजियाबाद पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नंदग्राम स्थित आर्य समाज मंदिर में अवैध और अनाधिकृत विवाह कराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

UP Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नंदग्राम स्थित आर्य समाज मंदिर में अवैध और अनाधिकृत विवाह कराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना कोतवाली नगर पुलिस की टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर यह कार्रवाई की।

गिरफ्तारी का विवरण

पकड़े गए आरोपियों की पहचान ब्रजेश शास्त्री (36 वर्ष) और जयकरण (39 वर्ष) के रूप में हुई है। ये दोनों हमीरपुर के निवासी हैं, लेकिन वर्तमान में गाजियाबाद में अलग-अलग किराये के मकानों में रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि इन दोनों ने लालच में आकर अवैध रूप से विवाह कराना जारी रखा, जबकि आर्य समाज मंदिर ब्रजनगरी का पंजीकरण पहले ही रद्द किया जा चुका था।

कैसे करते थे फर्जीवाड़ा?

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए। वे आधार कार्ड एडिट कर गवाह बनाते थे, जब वर-वधु अपने गवाह उपलब्ध नहीं कर पाते थे। विवाह प्रमाण पत्रों पर अलग-अलग तरीके से फर्जी हस्ताक्षर किए जाते थे। इस फर्जीवाड़े से अर्जित धनराशि को आपस में बांटकर खर्च किया जाता था। संस्था का कोई वैध बैंक खाता भी नहीं था।

पुलिस की सक्रियता से बड़ा फर्जीवाड़ा बेनकाब

गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि इस संस्था के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। संस्था का पंजीकरण निरस्त होने के बाद भी यह धंधा जारी था। पुलिस टीम ने सतर्कता दिखाते हुए इन गतिविधियों पर लगाम लगाई और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Show More

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button