उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

UP Jhansi News: देवदूत बनकर आई 112 पुलिस, फांसी पर लटके युवक की बचाई जान

112 police came like an angel, saved the life of a young man who was hanging from a noose

UP Jhansi News: खबर झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम लहचूरा से है। जहां देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन युवक के बेटे ने 112 पुलिस को सूचना दे दी। जिसके बाद 112 पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को फंदे से नीचे उतारकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

बताया गया है कि रात्रि के समय पीआरवी 5723 भ्रमणशील थी।इसी दौरान पुलिस को लहचूरा निवासी एक 12 वर्षीय बच्चा रोता दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने रोककर रोने की वजह पूछी, तो उसने बताया की उसके पिता ने फांसी लगाई और वह फांसी के फंदे पर करके है। जिसके सूचना पर तत्काल सिपाही अमोल सिंह और हरवंश दरवाजा तोड़ कमरे के अंदर पहुंचे और फांसी पर लटके जानकी पुत्र बिहारी अहिरवार को नीचे उतारा और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊरानीपुर लाए। जहां हालत गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया। वही पुलिस की तत्परता से फिर एक युवक की जान बच गई। वही परिजनो ने भी 112 पुलिस के जवानों को धनव्याद देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की। पुलिस के इस कार्य की जमकर प्रशंसा की जा रही है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button