उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP News: सीएम योगी ने मेरठ को दी 148 करोड़ की सौगात, भूमि पूजन में मेरठ आएगें सीएम योगी

UP News: CM Yogi gave a gift of 148 crores to Meerut, CM Yogi will come to Meerut for Bhoomi Pujan

UP News: इस राज्य बीमा अस्पताल के भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिमोट से हिस्सा लेंगे। अधिकारियों ने रविवार को स्थान का निरीक्षण किया और सेटअप का जायजा लिया.

कंकरखेड़ा स्थित मार्शल पिच पर मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल (ESI) का भूमि पूजन करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से भूमि पूजन में शामिल होंगे। रविवार को जिलाधिकारी, कमिश्नर, SDO, नगर आयुक्त, IG, SSP, SP ने तैयारी का जायजा लिया। वहीं नगर निगम भी सफाई व्यवस्था में लगा रहा।

कंकरखेड़ा के मार्शल पिच पर 148 करोड़ की लागत से कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल बनाया जाएगा। पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने केंद्र सरकार से अस्पताल की मांग की थी। दो साल पूर्व केंद्र ने मंजूरी दी थी। मंगलवार को अस्पताल का भूमि पूजन किया जाएगा। भूमि पूजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से शामिल होंगे।
 
मार्शल पिच के क्षेत्र को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल मौजूद है। जिलाधिकारी दीपक मीणा, कमिश्नर जे सेल्वा कुमारी, सीडीओ नूपुर गोयल, आईजी नचिकेत झा, SSP डॉ. विपिन टाडा (DR. Vipin tanda) ने कार्यक्रम स्थल पर काम का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को जल्द काम पूरा करने को कहा। वही टेंट भी लगना शुरू हो गया है। आईजी ने एसपी ट्रैफिक से यातायात व्यवस्था को लेकर बात की। SSC ने पुलिस कर्मियों को सचेत होकर काम करने का आदेश दिया। 

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button