UP News: यूपी में गरीबों के लिए जीरो बैलेंस पर खोले गए जनधन बैंक खातों में जानिये कैसे तेजी से बढ़ रहे पैसे ?
प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत गरीबों के लिए खोले गए जीरो बैलेंस के जन-धन अकाउंट में रकम काफी तेजी से बढ़ी है. इनमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के जिलों के अकाउंट्स में जन-धन जमा हुआ है. उत्तरप्रदेश के गोंडा के जन-धन खातों में 2,809 करोड़ के साथ सबसे ज्यादा रकम जमा हुई है.
UP News: देश के कुल जनधन खातों में से सिर्फ 18% उत्तर प्रदेश में हैं। सबसे ज्यादा रकम पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में जमा है।
प्रधानमंत्री जनधन बैंक अकाउंट योजना के मामले में देश भर में उत्तर प्रदेश अव्वल रहा है. यूपी के जनधन खातों में जमा रकम तेजी से बढ़ रही है. चौंकाने वाली बात यह कि इसमें प्रदेश के पिछड़े जिले गोंडा ने बाजी मारी है.
पढ़ें: कड़ाके की ठंड, शीतलहर और कोहरा… यूपी में आज से सर्द होंगी रातें, IMD का अलर्ट जारी!
आपको बता दें पिछड़ा जिला गोंडा जनधन खातों में जमा रकम मामले में यूपी में टॉप पर । गोंडा के जनधन खातों में जमा है 2809 करोड़ रुपए। प्रयागराज दूसरे स्थान पर है, जहां जनधन खातों में 1928 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। जौनपुर तीसरे स्थान पर है, जहां जनधन खातों में 1505 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। प्रतापगढ़ चौथे स्थान पर है, जहां जनधन खातों में 1373 करोड़ रुपये जमा हैं।जनधन खातों में 1272 करोड़ रुपये जमा होने के साथ वाराणसी पांचवें स्थान पर है।
उत्तर प्रदेश के 9 करोड़ 57 लाख जनधन खातों में 50,000 करोड़ रुपए से अधिक जमा हो चुके हैं। जबकि, 2 करोड़ 33 लाख बैंक खाते निष्क्रिय हैं और 76 लाख खातों में कोई धनराशि नहीं है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
प्रदेश में 12 जिले ऐसे हैं जहां जनधन खातों में जमा रकम 1000 करोड रुपए से अधिक है ।
इनमें अयोध्या(ayodhya) ,आजमगढ़ ,बरेली (baralie), फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा ,हरदोई, जालौन, प्रतापगढ़ प्रयागराज ,सुल्तानपुर और वाराणसी (varansi) जिले शामिल हैं। कानपुर (kanpur), लखनऊ (lucknow), नोएडा (noida), गाजियाबाद (ghaziabad) जैसे बड़े जिले टॉप 10 में भी नहीं हैं ।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
जनधन खातों में जमा धन की बात करें तो अयोध्या में सबसे तेज वृद्धि हुई है। अयोध्या के जनधन खातों में 1091 करोड़ रुपये जमा हैं। 3 साल पहले अयोध्या (Ayodhya) के जनधन खातों में 700 करोड़ रुपए ही थे । माना जा रहा है कि राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या के गरीब तबके के पास पैसे की आमद बढ़ी है । यूपी के प्रति जनधन खाते में जमा औसत रकम है 5538 रुपए । जबकि देश में प्रति जनधन खाता में जमा रकम है 4470 रुपए।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV