High alert in UP: खतरे की घंटी! यूपी में रेड अलर्ट, क्या होने वाला है?
ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। डीजीपी के निर्देश के अनुसार प्रदेश से जुड़ी सभी सीमाओं पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
High alert in UP: उत्तर प्रदेश में “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के कड़े निर्देशों के बाद, राज्य की तमाम सीमाओं पर सुरक्षा बलों ने विशेष चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।
पाकिस्तान के साथ सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए, प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते, सीमावर्ती इलाकों और संदिग्ध गतिविधियों पर सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर बनी हुई है। यूपी पुलिस की सभी विंग्स के साथ-साथ केंद्रीय खुफिया एजेंसियां भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं और पल-पल की जानकारी सीधे गृह मंत्रालय को भेजी जा रही है।
पढ़ें : “गर्दन काटी” चौंकाने वाले दावों ने यूपी की राजनीति को हिलाया
डीजीपी प्रशांत कुमार के ऑफिस से जारी निर्देशों के मुताबिक, प्रदेश के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और सैन्य ठिकानों की सुरक्षा व्यवस्था को लगातार और मजबूत किया जा रहा है। खासकर, नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी और प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीमें चप्पे-चप्पे पर निगरानी कर रही हैं और सघन तलाशी अभियान चला रही हैं।
दरअसल, मौजूदा हालातों को देखते हुए ऐसी आशंका जताई जा रही है कि प्रदेश में कुछ अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने की फिराक में हो सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। खास तौर पर, लांग टर्म वीजा पर रह रहे पाकिस्तानी, बांग्लादेशी और रोहिंग्या समुदाय के लोगों के साथ-साथ यूपी में मौजूद अन्य विदेशी नागरिकों की हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
डीजीपी मुख्यालय का सोशल मीडिया सेल भी पूरी तरह से एक्टिव है। सभी जिलों के साथ तालमेल बिठाकर सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर भड़काऊ और अफवाह फैलाने वाली पोस्ट्स पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सेना के मूवमेंट से जुड़ी कोई भी फेक न्यूज या पुरानी घटनाओं से संबंधित भ्रामक पोस्ट अगर कहीं दिखती है, तो उसे तुरंत हटवाया जा रहा है।
इसके अलावा, सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को अपने-अपने इलाकों में किराएदारों का वेरिफिकेशन करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश के सभी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। केंद्र सरकार ने प्रदेश के जिन 19 संवेदनशील स्थानों पर मॉक ड्रिल करने के लिए कहा था, वहां पुलिस का पहरा और बढ़ा दिया गया है। अब हर व्यक्ति को गहन चेकिंग के बाद ही परिसर में एंट्री मिल रही है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV