उत्तर प्रदेशक्राइमन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

UP News: एनकाउंटर से हिला यूपी, 3 दिन में 9 एनकाउंटर

योगी सरकार एक बार फिर अपराधियों पर कहर बनकर टूटी है। पिछले 3 दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्व यूपी और अवध में ताबड़तोड़ 9 एनकाउंटर किए गए। इनमें 5 अपराधियों को पुलिस और एसटीएफ ने मार गिराया है। 4 अपराधी लड़ंगा कर दिया गया है।

UP News: देश के लिए मोदी… और यूपी के लिए योगी उपयोगी हैं….क्योंकि दोनों ही नेताओं को भली भांति पता है कि दुश्मन पर कैसे प्रहार करना है. दोनों ही नेता ये जानते हैं कि कैसे कट्टरपंथियों को उधेड़ना है. दोनों को ये पता है कि पाकिस्तान और चीन को कैसे झुकाना है.चूंकि दोनों देश और प्रदेश की तरक्की के लिए काम करते हैं. शायद यही वजह है कि आज पूरा हिंदुस्तान दोनों नेताओं पर आंख बंद करके भरोसा करता है.

उत्तर प्रदेश में बाबा ने दो बार सरकार बना ली है. तो वहीं दूसरी तऱफ नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगा दी है.ऐसे में संदेश साफ है कि दोनों को जनता पसंद करती है.भरोसा करती है.

यूपी में योगी आदित्यनाथ का दबदबा कायम है.उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने दमदार जीत हासिल की है.टीपू सेना के मंसूबों पर पानी फेर दिया.योगी के पास प्लान तगड़ा था.शायद यही वजह थी कि यूपी में महाराज की जय जयकार हो रही है.

वो साल 2017 था.जब यूपी में मोदी लहर के दम पर भारतीय जनता पार्टी ने दमदार जीत हासिल की थी.मोदी मैजिक के सामने विपक्षी धराशाई हो गए थे.लेकिन ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के सामने चुनौती ये थी कि आखिर किसको मुख्यमंत्री बनाया जाए.ऐसे में मोदी ने योगी आदित्यनाथ को चुना. नरेंद्र मोदी का ये फैसला ऐतिहासिक था.

मैं योगी आदित्यनाथ शपथ लेता हूं.कुछ इसी अंदाज में योगी आदित्यनाथ यूपी के महाराज बन गए.2017 के बाद योगी आदित्यनाथ ने ताबड़तोड़ फैसले लेने शुरू कर दिए.तब से लेकर अब तक बदमाशों पर धुआंधार प्रहार लगातार जारी है.

पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.comHindi Newsहिंदी न्यूज़Today Hindi News, Breaking

लगातार हो रहे एनकाउंटर

योगी सरकार एक बार फिर अपराधियों पर कहर बनकर टूटी है। पिछले 3 दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्व यूपी और अवध में ताबड़तोड़ 9 एनकाउंटर किए गए। इनमें 5 अपराधियों को पुलिस और एसटीएफ ने मार गिराया है। 4 अपराधी लड़ंगा कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डबल हाफ एनकाउंटर हुआ। कृष्णानगर क्षेत्र में देर रात पुलिस ने हाफ एनकाउंटर किया। मुठभेड़ में पुलिस ने पूर्व सैनिक के घर पर फायरिंग और पेट्रोल बम फेंकने के आरोपी बदमाश को पैर में गोली मार कर गिरफ्तार कर लिया है। इस साथ ही पुलिस ने एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों शातिर बदमाश है। दोनों पर नकबजनी के मुकदमे दर्ज हैं। वहीं गोमतीनगर में बुधवार देर रात पुलिस की ब्रेजा कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी। वहीं दो बामाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। घायल बदमाशों का सीएचसी पर इलाज चल रहा है। बदमाशों ने शनिवार रात बदमाशों ने 10 मिनट के भीतर कार सवार 2 परिवारों को बीच सड़क रोककर पिटाई कर लूटपाट की थी। कार में तोड़फोड़ भी थी। दोनों मुठभेड़ ने 3 के पैर में गोली लगी। 4 बदमाश गिरफ्तार किया।

पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने बताया कि 15 दिसंबर को कृष्णानगर क्षेत्र में मनोज मिश्रा के घर जो पूर्व सैनिक हैं और वर्तमान में विधानसभा में सिक्योरिटी गार्ड (Security guard) की नौकरी करते हैं उनके घर पर कुछ युवकों द्वारा फायरिंग की गई थी। इसके कुछ घंटे बाद पेट्रोल फेंका गया था। इसमें तत्काल ही पुलिस ने कार्रवाई की थी। आज पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली की घटना में शामिल कुछ व्यक्ति कृष्णा नगर क्षेत्र के विजयनगर से गुजर रहे हैं। इसपर घेराबंदी की गई। पुलिस ने संदिग्ध् व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया। इस पर भागने की कोशिश की और बाद में उस व्यक्ति ने पलटकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान ने पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। घायल होकर गिरने पर पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायल बदमाश का नाम मोहम्मद शमीम है। घायल बदमाश की काफी समय से तलाश थी। बदमाश शमी पूर्व सैनिक के घर वारदात की थी। घायल बदमाश् को पुलिस ने तत्काल ही निकटतम अस्पताल में इलाज के लिए भेजा है। बदमाश शमी के ऊपर लगभग दो दर्जन नकबजनी, लूट एवं बलात्कार के मुकदमे भी हैं। इसके साथ ही एक अन्य व्यक्ति आकाश गौतम को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके ऊपर भी दर्जनों मुकदमे दर्ज है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

गोमतीनगर मुठभेड़ में दो बदमाश जंगल की तरफ भाग निकले


वहीं DCP पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि बुधवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस टीम (POLICE TEAM) द्वारा सूचना मिली कि गोमतीनगर इलाके में बिना नंबर की ब्रेजा कार सवार फर्राटा भरते हुए नीरज चौक की तरफ भाग रहे है। सूचना पर अन्य पुलिस टीम ने कार सवारों को पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी। वहीं 2 बदमाश जंगल की तरफ भाग निकले। जिन बदमाशों के गोली लगी उनकी पहचान अमन सिंह और वीर यादव के रूप में हुई। बदमाशों के कब्जे से घटनाएं प्रयुक्त काले रंग की बिना नंबर की ब्रेजा कार व दो तमंचा बरामद हुआ है। डालीगंज निवासी अमर केसरी और राजाजीपुरम ई-ब्लॉक निवासी अनिल मिश्रा ने रविवार को गोमतीनगर थाने में मारपीट, लूट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कराया।

इससे पहले सोमवार की सुबह पीलीभीत से शुरू हुआ एनकाउंटर का दौर मेरठ से होता हुआ देर रात लखनऊ और मंगलवार की सुबह गाजीपुर तक पहुंचा है। पीलीभीत में पंजाब से भागे 3 खालिस्तान समर्थक आतंकियों को सबसे पहले मार गिराया गया। इसके बाद मेरठ (meerut) में कॉमेडियन सुनील पाल (comedian Sunil Pal) और अभिनेता मुख्तार खान के अपहरण के आरोपी लवी के साथ एनकाउंटर हुआ और उसे लगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया गया।

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

कुछ देर बाद राजधानी लखनऊ (lucknow ) में बैंक का लॉकर तोड़ने वाले गैंग से एनकाउंटर शुरू हुआ। सोमवार की सुबह और देर रात 2 एनकाउंटर के बाद मंगलवार की सुबह गाजीपुर में एनकाउंटर किया गया। इसमें 2 अपराधियों को पुलिस ने मार गिराया और 3 को पकड़ा है। इन 3 में से भी 1 को गोली लगी है।

इसी बीच आपको बता दें वाराणसी (varansi ) के सूजाबाद इलाके में 8 साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इसके बाद शव को बोरी में भरकर एक स्कूल में फेंक दिया गया. इस वारदात से बुधवार सुबह हड़कंप मच गया था. पुलिस ने बच्ची की हत्या और रेप की कोशिश करने वाले आरोपी को एनकाउंटर के दौरान पकड़ लिया.

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button