UP News:यूपी महिला आयोग का प्रस्ताव, पुरुष दर्जी महिलाओं का नाप ना ले और ना जिम में ट्रेनिंग दे!
UP News: UP Women's Commission's proposal, male tailors should not take measurements of women nor give training in the gym!
UP News: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए नए दिशानिर्देश प्रस्तावित किए हैं। इनमें पुरुषों द्वारा महिलाओं का माप लेने पर रोक, जिम और योग कक्षाओं में महिला प्रशिक्षकों की नियुक्ति और स्कूल बसों में महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती शामिल है। आयोग का लक्ष्य सार्वजनिक और व्यावसायिक स्थानों पर महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण बनाना है।
राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने कई सख्त नीतियां बनाई हैं। इनके अनुसार, पुरुष दर्जी अब महिलाओं का माप नहीं ले सकते हैं और कोई भी पुरुष महिलाओं को जिम या योग (gym ar yoga) सत्रों के दौरान ट्रेनिंग (training) नहीं दे सकता है।
सार्वजनिक एवं व्यावसायिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा में सुधार लाने के उद्देश्य से प्रस्तावित सुरक्षा दिशा-निर्देशों में आयोग ने स्कूल बसों में महिला सुरक्षाकर्मियों तथा महिलाओं के कपड़ों की दुकानों में महिला कर्मचारियों की मौजूदगी की भी सिफारिश की है। 28 अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित बैठक में आयोग के सदस्यों ने इन सिफारिशों और महिला सुरक्षा के मुद्दे के समाधान के अन्य तरीकों पर विचार-विमर्श किया।
आयोग की सदस्य मनीषा अहलावत ने गुरुवार को हमारे सहयोगी टीओआई को बताया, ‘चर्चाएं शुरुआती दौर में हैं। इन प्रस्तावों की व्यवहार्यता का निर्णय अभी बाकी है। एक बार अनुमोदन हो जाने के बाद, इन प्रस्तावों को सरकार को जमीनी स्तर पर कार्यान्वयन के लिए नीति तैयार करने के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।’
इस बीच, शामली जिले के परिवीक्षा अधिकारी हामिद हुसैन ने पहले ही प्रतिष्ठानों को इन दिशानिर्देशों को अपनाना शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। हुसैन ने कहा कि प्रमुख निर्देशों में महिलाओं के जिम, नाटक और योग केंद्रों में अनिवार्य महिला प्रशिक्षक या शिक्षक और डीवीआर क्षमता वाले सीसीटीवी सिस्टम की स्थापना शामिल है।
उनके अनुसार, अब स्कूल बसों में एक महिला शिक्षिका या सुरक्षाकर्मी का होना अनिवार्य है। सक्रिय सीसीटीवी निगरानी के साथ, बुटीक केंद्रों को महिलाओं के नाप लेने के लिए महिला दर्जियों को नियुक्त करना होगा। इसके अतिरिक्त, कोचिंग केंद्रों में सीसीटीवी निगरानी और उचित शौचालय सुविधाएं होनी चाहिए। महिलाओं के कपड़े और सामान बेचने वाली दुकानों में भी ग्राहकों की सहायता के लिए महिला कर्मचारियों को नियुक्त करना होगा
शामली की स्थानीय समाज सेविका वीना अग्रवाल ने इस पहल का स्वागत किया। उन्होंने बताया, ‘हम महिला आयोग के इस प्रयास का स्वागत करते हैं। इन कदमों का उद्देश्य राज्य के सार्वजनिक और वाणिज्यिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा में सुधार लाना तथा उनके लिए स्वागत योग्य माहौल सुनिश्चित करना है।