UP Saharanpur Latest News: चंद्र रुपयों के लालच मे दोस्त बने दोस्त के लूटरे
UP Saharanpur Latest News: खबर सहारनपुर से है जहां, चंद्र रुपयों के लालच मे दोस्त बने दोस्त के लूटरे। पुलिस द्वारा मात्र 24 घंटे में स्कूटी लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 शातिर अभियुक्तो किया गिरफ्तार।
सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा मात्र 24 घंटे में स्कूटी लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 शातिर अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से लूटी गयी स्कूटी व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई।
सहारनपुर के एसपी सिटी अभिमन्यू मांगलिक ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक रामपुर मनिहारान के कुशल नेतृत्व में आज थाना रामपुर मनिहारान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मात्र 24 घंटे में स्कूटी लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 शातिर लूटेरे आशुतोष पुत्र ऋषिपाल, शुभम पुत्र सेहतपाल ,सीटू पुत्र नरेन्द्र उर्फ रीटू को भांकला रेलवे अन्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तगण ने एक स्वर में बताया कि हमें पैसो की बहुत अधिक जरुरत थी। अपनी पैसो की जरुरुत को पूरा करने के लिये हम तीनो ने मिलकर योजना बनायी कि आशुतोष अमन को धोखे से अपने साथ रजवाहे की पुलिया पर लायेगा, जहाँ शुभम व सीटू पहले से ही मेरी मोटरसाइकिल पर मौजूद रहेंगें व अमन के आने पर हम दोनो को डरा धमकाकर स्कूटी लूट लेंगें। इसी योजना के तहत आशुतोष ने अमन को फोन करके अपने घर स्कूटी से जाने को कहा और उसे गलीरा चौक पर बुलाया जहाँ से दोनो ग्राम देहरी थाना रामपुर मनिहारान चले गये।
गाँव पहुँचने से पहले आशुतोष ने अमन से घर जाने के लिये मना कर दिया और वह दोनो वापस सहारनपुर की तरफ चल दिए। सहारनपुर जाते समय जब दोनो रजवाहे की पुलिया के पास पहुँचे तभी करीब 11.30 बजे स्पलेन्डर मोटरसाईकिल पर सवार शुभम व सीटू द्वारा हमें रुकवाकर व धमकाकर स्कूटी लूट ली।