ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

kanpur News: बच्चे के बर्थडे पार्टी में हिन्दू देवी देवताओं के अपमान के विवादों के चक्रव्यूह में फसी डीएम नेहा जैन

कानपुर देहात डीएम नेहा जैन एक बार फिर विवादों में बच्चे के बर्थडे पार्टी में हिन्दू देवी देवताओं के अपमान का वीडियो वायरल, विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा प्रमुख ने किया विरोध, डीएम ने गौरक्षा प्रमुख पर कसा शिकंजा।

कानपुर देहात डीएम नेहा जैन एक बार फिर विवादों के चक्रव्यूह में फसती नज़र आ रही है इस बार मौका था उनके बच्चे के जन्मदिन का दरअसल उनके बच्चे के बर्थडे का वीडियो वायरल हुआ है जिसमे बर्थडे केक में भगवान शिव के ताण्डय की तस्वीर बनी है शिव का त्रिशूल अंकित है और तो और केक में ओम भी बना है और भगवान के स्वरूप के चित्रों को दर्शाने वाले केक को काटा गया केक काटते वीडियो वायरल हुआ हिन्दू देवी देवताओं को मानने वाले लोगो की धार्मिक आस्था को ठेस पहुची लिहाज़ा शिकायत हुयी लेकिन शिकायतकर्ता की शामत आ गयी ।

 कानपुर देहात डीएम नेहा जैन एक बार फिर विवादों में है इस बार उनके बच्चे के बर्थडे का वीडियो वायरल हुआ है वायरल वीडियो में जो बर्थडे केक काटा जा रहा है उस केक में भगवान शिव की तांडव करती तस्वीर अंकित है भोलेनाथ का त्रिशूल बना है और ओम भी लिखा है जिसको डीएम नेहा जैन अपने बच्चे के जम्मदिन पर कटवा रही है सोशल मीडिया पर जब वीडियो वायरल हुआ तो हिन्दू धर्म से जुड़े तमाम लोगो की आस्था आहत हुयी लिहाज़ा विश्व हिंदू परिषद के जिला गौ रक्षा प्रमुख ने विरोध दर्ज किया कि एक गरिमावान पद पर होने के बावजूद ज़िले की सर्वोच्च अधिकारी द्वारा हिन्दू देवी देवताओं का अपमान किया जाना निंदनीय है जिसके बाद मानो गौरक्षा प्रमुख ने अपराध कर दिया हो उसे बुलाया गया आरोप है कि उसका फोन छीन लिया गया उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया 6 घंटे तक उसे कैम्प कार्यालय में नजरबंद रक्खा गया।

गौरतलब है कि डीएम नेहा जैन का शुरुआत से विवादों से नाता रहा है चाहे वो कानपुर देहात महोत्सव में रिंग डांस हो या फिर रूरा के मड़ौली कांड में भगवान शिव के शिवलिंग को जीसीबी से खंडित कर देना खास बात ये है कि विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा प्रमुख आदित्य शुक्ला लगातार डीएम नेहा जैन की कार्यशैली का विरोध करते रहे है और इसका खामियाजा भी उन्हें मुकदमो के रूप में मिलता रहा है साथ ही चेतावनी भी मिली है कि जिला बदर कर दिया जाएगा गुंडा ऐक्ट लगा दी जाएगी बावजूद इसके वो पीछे हटने को तैयार नही है आखरी उम्मीद अब उन्होंने सूबे के हाकिम से लगायी है ।

मामला जब तूल पकड़ा और जिलाधिकारी नेहा जैन ने जब खुद को फसता देखा तो एक कवरिंग लैटर जारी कर दिया जिसमें फ़िल्म ब्रह्मास्त्र का हवाला दिया गया ब्रह्मास्त्र फ़िल्म में शिव जी को सुपर हीरो बताया और हिन्दू देवी देवताओं की तस्वीर अंकित केक को काटने को लेकर बुराई पर अच्छाई की जीत बतायी और बाद में ये भी कहा किसी भी शख्स की भावना आहत करने का उद्देश्य उनका नही था बावजूद इसके अगर किसी के धर्म और आस्था को ठेस पहुचती है तो उन्हें क्षमा करें व्यक्तिगत समारोह का हवाला दिया।

ये भी पढ़े… Rahul Gandhi News: राहुल गाँधी को हनुमान गढ़ी के महंत देंगे अपना आवास !

इस बाबत वरिष्ठ अधिवक्ता से हमने बात की तो उनका कहना है कि अगर बर्थडे केक पर हिन्दू देवी देवताओं की फोटो अंकित है और केक काटा गया है तो आशय पर निर्भर करता है कि अगर केक काटने का आशय गलत था तो सीआरपीसी की धारा 295 A के तहत कानूनी कार्यवाही बनती है और सज़ा का प्रावधान भी है

 गौरतलब है कि कानपुर देहात डीएम नेहा जैन का विवादों से पुराना नाता है उन पर लगातार आरोप लगते रहे है आगाज़ कानपुर देहात महोत्सव के रिंग डांस से हुआ और ये सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है अब देखने वाली बात ये होगी कि इस बार भी डीएम नेहा जैन जांच तक सीमित रहेंगी या फिर इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तिरछी नज़र डीएम नेहा जैन पर होगी। और जल्द ही उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है

Akhilesh Akhil

Political Editor

Show More

Akhilesh Akhil

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button