UP Saharanpur News: दो फिट का विकलांग व्यक्ति, जहर की सीसी साथ लेकर जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचा, लगाई गुहार
पिछले कई महीनो से डेढ़ से 2 फुट का व्यक्ति पुलिस प्रशासन के साथ गांव की पंचायत में भी अपनी पीड़ा जाहिर की थी कि और शिकायती पत्र दिया था कि गांव के ही एक व्यक्ति उसके साथियों ने डिस्पोजल की फैक्ट्री लगाने के नाम से आठ लाख रूपये की रकम हड़प ली और वह रुपए नहीं दे रहा है गांव में पंचायत हुई पंचायत में भी उसने रकम लेना कबूला है और वापस देने की बात कही थी पंचायत के बाद भी व्यक्ति रकम नहीं लौटा रहा है उल्टा पीड़ित को ही अब जान से मारने की धमकियां मिल रही है.
UP Saharanpur News: जब पीड़ितों की सुनवाई नहीं होती तो फिर दर दर की ठोकर खाकर पीड़ितों को उच्च अधिकार से गुहार लगानी पड़ती है जहां पर पिछले कई महीनो से डेढ़ से 2 फुट का व्यक्ति पुलिस प्रशासन के साथ गांव की पंचायत में भी अपनी पीड़ा जाहिर की थी कि और शिकायती पत्र दिया था कि गांव के ही एक व्यक्ति उसके साथियों ने डिस्पोजल की फैक्ट्री लगाने के नाम से आठ लाख रूपये की रकम हड़प ली और वह रुपए नहीं दे रहा है गांव में पंचायत हुई पंचायत में भी उसने रकम लेना कबूला है और वापस देने की बात कही थी पंचायत के बाद भी व्यक्ति रकम नहीं लौटा रहा है उल्टा पीड़ित को ही अब जान से मारने की धमकियां मिल रही है.
पढ़े : वाराणसी में दिल दहला देने वाली वारदात! ब्वॉयफ्रेंड समेत 23 दरिंदो ने एथलीट के साथ किया गैंगरेप
आज डेढ़ से 2 फुट का शालिम नाम का व्यक्ति जो चल भी नहीं गांव के कुछ व्यक्ति चोरी छुपे गोद में उठाकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे पीड़ित शालिम जेब में जहर की सीसी लेकर पहुंचा और जिलाधिकारी को उसने शिकायती पत्र देकर बताया की वो सहारनपुर के थाना चिलकाना के ग्राम गयाजुदीनपुर का निवासी है गांव में छोटा सा जन सेवा केंद्र चलता हे थोड़ी जमीन से अपना गुजर बसर कर रहा है पाई पाई जोडकर उसने रकम इक्ट्ठा की थी गांव के व्यक्ति पिंटू पुत्र नेत्र अपने साथियों के साथ दिसम्बर माह में तीन महीने पहले आए है उसे कहा कि मिलकर डिस्पोजल की फैक्ट्री शुरू करते है पार्टनरशिप में पूरा पालन बताया जमीन भी दिखाई और उन्होंने कहा कि अगर तुम पार्टनर भी नहीं बनेंगे तो आपका पैसा ब्याज सहित रुपए वापस कर देगे उन्होंने मुझे से आठ लाख की ₹800000 कीरकम ले ली और जब मैं फैक्ट्री शुरू करने की बात की तो आना-कानी करने लगे बहाने बनाने लगे खाने में भी मैंने थाने में शिकायत की और गांव में पंचायत हुई पंचायत में भी जिम्मेदार और प्रधान की मौजूदगी में पिंटू उसके साथियों ने पैसे काबुल के और हम जल्दी लौटा देंगे तीन माह गुजरने के बादभी पिंटू और उसके साथी पैसा नहीं लौटा रहे हैं उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, पंचायत के फैसले को भी वह लोग नहीं मान रहे हैं, पुलिस ने भी बुलाकर उसे बताया कि उनके पैसे वापस लौटा दो पुलिस प्रशासन की भी बात नहीं मान रहे हैं ओर अब धमकी मिल रही है अगर तुम कहीं प्रशानिक अधिकारियों के पास पहुंचे तो तो ठीक नहीं होगा तुम्हारा इलाज कर दिया जाएगा.
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
इन लोगो के बारे में जानकारी की तो कई लोगों से इन्होंने जमीन दिलवाने के नाम या फैक्ट्री लगवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है और वो खुद भी इनके जालसाजी का शिकार हो गया है पैसा ऑनलाइन या चेक के माध्यम से नहीं लेते उन्होंने मुझे भी अपने साथियों के बीच बैठकर आठ लाख की ₹800000 की रकम ली थी.
पीड़ित शालिम ने बताया कि जिलाधिकारीको शिकायत तो की है अगर 15 दिन के अंदर रकम नहीं वापस लौटाई तो जिस तरह थाना चिलकाना के ग्राम में किसान ने तंग आकर आत्महत्या कर अपनी जान दी थी में भी उसी तरह जहर खाकर जान दे दूंगा जिसका जिम्मेदार रुपए लेने वाला पिंटू और उसके साथी होंगे.
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV