UP Saharanpur News: जाल साज एजेंट ने महिला और उसके पति से डॉक्यूमेंट पर साइन कराकर 10 लाख का लोन लेकर हुआ फरार
सहारनपुर में बैंक मैनेजर और एजेंड द्वारा महिला के मकान पर लोन के नाम से 10 लाख रुपए का लोन हड़प लिया जिसमें आज क्रांति कारी महिला संगठन से जुड़ी पीड़ित महिला को लेकर सिटी मैजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंची और बैंक के एजेट और सुधीर चौधरी नमक व्यक्ति , बैंक मैनेजर रामसेवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग.
UP Saharanpur News: 2018 में जाल साज एजेंट ने बैंक प्रबंधक और कर्मचारियों से साठ गांठ कर महिला और उसके पति के डॉक्यूमेंट पर साइन ले लिया था. पीड़ित महिला को पता चला जब बैंक के द्वारा नोटिस आया कि 2018 में 10 लाख का लोन लिया गया मकान की नीलामी कर लॉन पूरा किया जाएगा.
सहारनपुर में बैंक मैनेजर और एजेंड द्वारा महिला के मकान पर लोन के नाम से 10 लाख रुपए का लोन हड़प लिया
जिसमें आज क्रांति कारी महिला संगठन से जुड़ी पीड़ित महिला को लेकर सिटी मैजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंची और बैंक के एजेट और सुधीर चौधरी नमक व्यक्ति , बैंक मैनेजर रामसेवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग.
पढ़े : All Latest Entertainment News News watch india
आपको बता दे पूरा मामला सहारनपुर के थाना नगर कोतवाली किशनपुरा शिव मंदिर के पास की रहने वाली विधवा महिला बिना देवी का है जो आज जिला अधिकारी कार्यालय क्रांति कारी महिला संगठन के साथ पहुंची जहां महिला बिना ने बताया कि पति उग्रसेन के घर के पास रहने वाले अमीन जयपाल की दोस्ती थी और आनाजाना था. हम लोगो को मकान बनाने की जरूरत थी जिसपर अमीन जयपाल ने कहा हमारे मित्र सतीश चौधरी बैंक के एजेंट हे उनकी बैंक में अच्छी पकड़ है और तुम्हे जमीन के कागजात रख 5 पांच लाख का लोन मिल जाएगा. परिवार लोन के लिए तैयार हो गया और सहारनपुर के घंटा घर किशनपुरा इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा में जमीन के कागजात चक डॉक्यूमेंट लेकर पहुंचे पर कुछ दिन में पांच लाख का लोन हो गया.
यह भी पढ़े: राइस मिल में बंधक बनाकर डकैती डालने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
बता दे यह लोन 2013 में लिया गया था और 2018 में एजेंट सतीश चौधरी घर आया उसने कहा कि आप को बैंक की स्कीम आई है तुम्हारा लोन पूरा होने वाला है अगर तुम एक से डेढ़ लाख का लोन आपको मिल रहा है बाकी पुराना माफ हो जाएगा परिवार राजी हो गया .
डेढ़ लाख का लोन आपको मकान के लिए मिल जाएगा जिसके बाद बिना अपने पति उग्रसेन को साथ लेकर एजेंट सतीश चौधरी के सात अपने सभी डॉक्यूमेंट लेकर इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा पहुंचे जहां कुछ बैंक के कागजात पर साइन लिए कुछ कोरे कागज पर कहा कि जल्दी आपके खाते में डेढ़ लाख का आजाएंगे , कुछ दिन बाद सतीश चौधरी से मालूम किया की अभी तक अकाउंट में पैसे नहीं आए हमें मकान में प्लास्तर का काम करना है.
सतीश चौधरी ने कहा कि अभी नहीं होगा कुछ दिन और इंतजार करो सतीश चौधरी ने बैंक के कुछ कर्मचारियों के साथ ओर बैंक मैनेजर रामसेवक के सात मिलकर मकान की कीमत 30 लाख रुपए दिखा कर 10 लाख का लोन लिया और किसी को पता नहीं चला.
महिला को बैंक द्वारा 10 लाख रुपए वापिस नहीं करने पर बैंक द्वारा मकान की नीलामी की जाएगी अगर नहीं दोगे तो मकान की नीलामी हो जाएगी लगातार बैंक दबाव बना रहा था जिसमें पति उग्रसेन ने भी आत्महत्या कर ली.
जबतक सतीश चौधरी से मालूम किया ओर उसने कबूल किया ओर उसने अपना नम्बर भी बदल दिया महिला ने शिकायती पत्र देकर बताया की उनके मकान की कीमत सिर्फ ₹900000 लाख रुपए हे केसे 10 लाख का लोन कर दिया हमारे खाते में कोई पैसे नहीं पहुंचे बैंक ने महिला की नहीं सुनी पीड़ित महिला कई महीनो से लगातार बैंक के चक्र लगा रही अधिकारियों पर शिकायती पत्र लेकर दे चुकी पर कही सुनवाई नहीं हुई.
जिसके बाद पीड़ित महिला बिना ने क्रांतिकारी महिला संगठन के साथ मिलकर सिटी मजिस्ट्रेट को शिकायती पत्र देकर एजेंट सतीश चौधरी और बैंक के कर्मचारियों मैनेजर के खिलाफ धोखा धड़ी करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और उनका मकान की नीलामी से बचाने की मांग की फरियाद लगाई.
क्रांतिकारी महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी सैनी ने बताया की क्रांतिकारी संगठन अपने संगठन की कार्यकर्ता पीड़ित बिना के साथ है जब तक उनके मामले में कोई मदद नहीं होगी तो हम लोग यहां से हिलने वाले नहीं है सभी क्रांतिकारी महिला संगठन जुड़ी महिला उनके साथ है चाहे इनके लिए हमें धरने पर बैठना पड़े या रोड जाम करना पड़े साथ ही पुलिस कर्मियों पर भी आरोप लगाया कि वो पीड़ित महिला बिना की मदद नहीं कर रही उल्टा महिला को ही कहा जाता है कि उसे पकड़ कर लाओ महिला हर जगह गुहार लगा चुकी है सिटी मजिस्ट्रेट ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की बात की.
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest sport Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV