Live Updateउत्तर प्रदेशन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

UP Sambhal News: संभल CO अनुज चौधरी के हाथ में गदा, मचा बवाल..कार्रवाई की मांग !

अमिताभ ठाकुर ने अनुज चौधरी को तत्काल जिले से ट्रांसफर किए जाने और उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही प्रदेश के पुलिस अफसरों को ड्यूटी के दौरान बिना स्पष्ट कारण के धार्मिक कार्यक्रमों में भाग न लेने और इस दौरान वर्दी के नियमों का पूर्ण पालन करने के निर्देश देने की भी मांग की.

UP Sambhal News: आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी, यूपी को पत्र भेजकर सीओ संभाल अनुज चौधरी को ट्रांसफर करने और उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने की मांग की है.

अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि “कृपया मैं आपके संज्ञान में श्री अनुज कुमार चौधरी, पीपीएस- 2012 बैच, वर्तमान तैनाती सीओ संभल, जनपद संभल से जुड़े कतिपय तथ्य प्रस्तुत करना चाहता हूँ, जिसपर आपका तत्काल ध्यान आकृष्ट किया जाना नितांत अनिवार्य है.

पढ़ें : चंदन गुप्ता हत्याकांड में आया एनआईए कोर्ट का फैसला, 28 दोषी करार

श्री अनुज कुमार चौधरी दिनांक 12/12/2023 से सांप्रदायिक रूप से अत्यंत संवेदनशील संभल जनपद में नियुक्त हैं. इस दौरान नवम्बर 2024 में संभल में घटित अत्यंत गंभीर सांप्रदायिक घटना से हम सभी पूरी तरह भिज्ञ हैं, जिसके बाद संभल की वह स्थिति बन गयी कि दिनांक 26/12/2024 तक एसडीएम संभल को मुझे तथा मेरी पत्नी को संभल आने तक से लिखित रूप में मना करना पड़ा. उक्त घटना में भी श्री अनुज चौधरी की भूमिका पर लगातार गंभीर सवाल उठ रहे हैं और उन घटना के समय के उनका कार्य व आचरण निश्चित रूप से गहन विवेचना का प्रश्न है.

इसके साथ ही श्री चौधरी द्वारा लगातार सार्वजनिक रूप से ऐसे आचरण किये जा रहे हैं जो उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 के नियम 3 तथा 4 का स्पष्ट उल्लंघन हैं.

पढ़े ताजा अपडेटNewswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking

नियम 3 के अनुसार- “Every Government servant shall at all times conduct himself in accordance with the specific or implied orders of Government regulating behaviour and conduct which may be in force.”

नियम 4 के अनुसार- “Every Government servant shall accord equal treatment to people irrespective of their caste, sect or religion.

इन स्पष्ट सेवा नियमावलियों के स्पष्टतया विपरीत श्री चौधरी संभल में लगातार अपने ड्यूटी के दौरान ही अपने ड्यूटी से पूर्णतया इतर तथा विलग विभिन्न धार्मिक कार्यों में प्रतिभाग करते दिख रहे हैं. इन कार्यों में धार्मिक जुलुस से संबंधित गदा उठा कर जुलुस के साथ चलना, उक्त गदा को मंदिर के पुजारी को प्रस्तुत करना, ड्यूटी के दौरान धार्मिक कार्यक्रम में भजन गाना, विभिन्न मंदिरों तथा धार्मिक स्थलों पर पुलिस की ड्यूटी से पूर्णतया इतर व विलग कार्यों को सम्पादित करते दिखना सम्मिलित हैं.

इतना ही नहीं, इनमे तमाम कार्य वे पुलिस वर्दी धारण किये हुए ही करते दिख रहे हैं. आप इस बात से पूर्णतया भिज्ञ हैं कि वर्दी धारण किये जाने के स्पष्ट नियम हैं तथा कोई भी पुलिस अधिकारी वर्दी धारण करने के बाद न तो मनमाना कार्य कर सकता हैं और न ही उस वर्दी के ऊपर अथवा उसके साथ अन्य प्रतीक, चिन्ह, वस्तु आदि धारण कर सकता है. मैं इस संबंध में आपका ध्यान आपके कार्यालय द्वारा निर्गत पत्र संख्या DG-64/2014 दिनांक 06/10/2014 की ओर आकृष्ट करना चाहता हूँ, जिसके प्रस्तर 3 में स्पष्ट रूप से लिखा है कि कोई भी व्यक्ति वर्दी के स्थापित नियमों तथा मापकों का पूर्ण पालन करेगा. इसी पत्र के प्रस्तर 4 में इस संबंध में ढिलाई होने पर संबंधित एसपी/एसएसपी को उत्तरदायी बताया गया है.

इन नियमों के विपरीत श्री चौधरी लगातार सार्वजनिक रूप से कभी एक तो कभी दूसरा धार्मिक प्रतीक धारण करते दिख रहे हैं और वर्दी में ही अपने शासकीय दायित्व से इतर तमाम धार्मिक कार्यक्रमों ने प्रतिभाग कर रहे हैं. साथ ही एसपी संभल भी लगातार इन तथ्यों को पूरी तरह नज़रंदाज़ करते दिख रहे हैं.

मैं कृपया स्पष्ट करना चाहता हूँ कि एक पुलिस अधिकारी को भी आम नागरिकों की तरह अपने समस्त धार्मिक कार्य करने का पूरा अधिकार है किन्तु यह कार्य सरकारी ड्यूटी के दौरान तथा उसके क्रम में सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करते हुए कदापि नहीं किया जा सकता. विशेषकर पुलिस अफसरों के मामलों में यह मुद्दा और अधिक गंभीर इस कारण से हो जाता है क्योंकि पुलिस अफसर शासन के सर्वाधिक दृष्टिगोचर प्रतिनिधि माने जाते हैं. ऐसे में श्री चौधरी द्वारा किये जा रहे उपरोक्त कार्य गंभीर विवेचन का विषय हैं. श्री चौधरी के मामले में यह संदर्भ इस कारण और अधिक गंभीर हो जाता है क्योंकि वे संभल में सांप्रदायिक तनाव के तथ्य से पूर्णतया भिज्ञ हैं

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

इन समस्त तथ्यों के दृष्टिगत आपसे निम्न प्रार्थना है-

  1. कृपया अविलम्ब श्री अनुज कुमार चौधरी को जनपद संभल से अन्यत्र स्थानांतरिक किये जाने की कृपा करें.
  2. कृपया श्री अनुज चौधरी के उक्त कार्यों के संबंध में किसी वरिष्ठ अधिकारी से जाँच कराते हुए उनके विरुद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही कराये जाने की कृपा करें.
  3. श्री अनुज चौधरी द्वारा लगातार ऐसा कार्य करने के बाद भी इन्हें नज़रंदाज़ करने के संबंध में एसपी संभल श्री कृष्ण कुमार का उत्तरदायित्व निर्धारित कराये जाने की कृपा करें.
  4. कृपया पूरे प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान बिना स्पष्ट कारण तथा प्रयोजन के धार्मिक कार्यों एवं कार्यक्रमों में प्रतिभाग नहीं करने तथा इस क्रम में वर्दी के स्थापित नियमों का विचलन किसी भी प्रकार से नहीं करने के संबंध में पुनः स्पष्ट निर्देश निर्गत करने की कृपा करें.

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written by । Prachi chaudhary । National Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button