उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

UP Sharanpur News: फसलों के अवशेषों को न जलाने को लेकर प्रचार प्रसार गाडियां हुई रवाना

Publicity vehicles were dispatched to spread awareness about not burning crop residues

UP Saharanpur News: सहारनपुर जिलाधिकारी मुख्यालय से जिला अधिकारी मनीष बंसल ने कृषि अवशेषों पुराली को ना जलाने के लिए आज प्रचार प्रसार वाहनों को हरी झंडी देकर रवाना किया।

जिला अधिकारी मनीष बंसल ने बताया की, माननीय न्यालय द्वारा शक्त आदेश हे। फैसलों के अवशेष का प्रबंधन कराया जाए और अब धान की खेती कटने वाली हे और जो किसान फसलों के अवशेषों को जला देते हे, जिनकी वजह से प्रदूषण होता हे।


किसानों को जागरूक के लिए प्रचार प्रसार वाहनों को पूरे जनपद में किसानों के क्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिए भेजा गया है। इन वाहनों से प्रचार प्रसार किया जाएगा की फसलों के काटने के बाद जो भी अवशेषों होते हे उन्हें खेतों में ना जलाया जाए क्योंकि उनसे पर्यावरण को नुकसान होता है।

जिलाधिकारी ने किसानों से अपील की है कि वह बिल्कुल भी फसलों के अवशेषों को ना जलाएं क्योंकि प्रदूषण के साथ खेती की जमीन को भी नुकसान होता है।

साथ ही उन्होंने बताया की जनपद के सभी ब्लॉको स्तर पर भी फॉम मशीन बैंक में जो उपकरण रखे गए हे। उन्हे किराए पर लेकर अपनी फैसलों के अवशेषों का प्रबंधन कर सकते हे या अपनी फैसलों के अवशेष भी कंपनी संस्था को बेच सकते है। अगर कोई भी किसान फसलों के अवशेषों को जलाता है तो उसे 2500 से लेकर 15000 तक जुर्माना किया जाएगा। हम नहीं चाहते कि किसी किसान का नुकसान हो। लगातार खेती के दौरान सेटेलाइट से भी सभी जगह नजर रखी जाएगी। किसानों से अपील करता हूं कि कोई भी फसलों के अवशेषों को ना जलाएं।

Written By । Jogendra Kalyan । Saharanpur Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button