Up Weather update: सावधान! उत्तर प्रदेश में मौसम का बदलता मिजाज, गर्मी फिर दिखाएगी तेवर
यूपी में बारिश का सिलसिला जारी है। लेकिन उसके बाद भी प्रदेश में धीरे-धीरे गर्मी बढ़ती जा रही है। लखनऊ समेत कई जिलों में भीषण गर्मी हो रही है। आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश हो सकती है। उधर तापमान लगातार बढ़ रहा है। लखनऊ में अधिकतम तापमान 39.4℃ और 24.6℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
Up Weather update: उत्तर प्रदेश के मौसम ने अचानक करवट बदली। राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह हल्की फुहारों ने दस्तक दी, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और शहरवासियों को गर्मी से कुछ राहत मिली। ठंडी बयार ने माहौल को सुहाना बना दिया, जिससे लोग घरों से बाहर निकलकर मौसम का आनंद लेते दिखे।
पढ़ें : सावधान! यूपी के सभी 75 जिलों में भयानक मौसम का अलर्ट जारी!
लेकिन, यह सुहानी राहत लम्बी खिंचने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के ज़्यादातर इलाकों में पारा फिर चढ़ेगा और गर्मी अपना असली रूप दिखाएगी। मौसम के जानकारों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ का असर अब ख़त्म हो चुका है और प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।
बुधवार को लखनऊ का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन गुरुवार को बारिश की मेहरबानी से यह लुढ़ककर 27 डिग्री तक पहुँच गया। ठंडी हवाओं और हल्की बारिश ने शहर के मौसम को ज़रूर खुशनुमा बना दिया, लेकिन मौसम विभाग ने फिर से बारिश की संभावना जताई है, जिससे लोगों को थोड़ी और राहत मिल सकती है।
हालांकि, यह राहत कुछ दिनों की ही मेहमान है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने के बाद अब उत्तर प्रदेश में गर्मी का ज़ोर दिखेगा। लखनऊ समेत ज़्यादातर जिलों में अगले चार से पाँच दिनों में तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक का उछाल देखने को मिल सकता है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
विभाग के मुताबिक, तराई और पश्चिमी जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक के आसार ज़रूर बने हुए हैं, लेकिन बाकी हिस्सों में मौसम सूखा रहेगा। लखनऊ में भी अब पूर्वा हवाओं की रफ़्तार घटकर 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक आ गई है, जो गर्मी को और बढ़ाएगी।
इन जिलों पर रहेगा असर
प्रदेश के कई जिलों में तापमान बढ़ने के साथ-साथ लू चलने की भी आशंका जताई जा रही है। सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज और वाराणसी में तापमान तेज़ी से ऊपर जा सकता है। वहीं, पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और मेरठ में भी गर्म हवाएं लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं।
गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर और अलीगढ़ समेत आसपास के इलाकों में भी मौसम के तेवर गरम होने की पूरी संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मई के मध्य तक प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में तीखी गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा।
दिल्ली-एनसीआर भी होगा प्रभावित
यूपी के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर में भी तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। हापुड़, बागपत, बिजनौर और मुरादाबाद में भी आने वाले दिनों में धूप और गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा। इन इलाकों में अगले हफ्ते तक तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता है।
लिहाजा, मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और दोपहर के वक्त बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। खासकर बुज़ुर्गों और बच्चों को गर्मी से बचाव के लिए ज़रूरी एहतियात बरतने की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि अगले हफ्ते के बाद प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू का दौर शुरू हो सकता है। ऐसे में आम लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा पानी पीने और धूप में निकलने से पहले सुरक्षात्मक उपाय करने की सलाह दी गई है।
विभाग ने किसानों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है कि वे फसल की सिंचाई समय पर करें और गर्म हवाओं से बचाव के लिए तैयार रहें। फिलहाल कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है, मगर इसके बाद तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV