PEOPLE PROTEST IN RISHIKESH: मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर बवाल, विरोध प्रदर्शन के दौरान महिला से मारपीट, पुलिस कर रही जांच
PEOPLE PROTEST IN RISHIKESH: मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई। प्रदर्शनकारियों ने एक महिला के साथ मारपीट की, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
PEOPLE PROTEST IN RISHIKESH : उत्तराखंड के संसदीय कार्य और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान को लेकर प्रदेश में सियासी घमासान तेज हो गया है। उनके विवादित बयान के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने ऋषिकेश स्थित उनके निजी आवास की ओर कूच किया। इस दौरान स्थिति उस समय बिगड़ गई जब एक महिला से हाथापाई की घटना सामने आई। महिला ने जब मंत्री की तस्वीर पर कालिख पोतने का विरोध किया, तो वहां मौजूद कुछ महिलाओं ने उसकी पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने हाल ही में सदन में एक बयान दिया था, जो विवादों में घिर गया। उनके बयान के बाद विपक्षी दलों और कई संगठनों ने उनसे माफी की मांग की थी। विवाद बढ़ने के बाद मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने बयान पर खेद प्रकट किया, लेकिन इसके बावजूद जनता और विभिन्न संगठनों का गुस्सा शांत नहीं हुआ।
पढ़े : उत्तराखंड विधानसभा में सख्त भू कानून पारित, जानें हर अहम पहलू
बीते सायं प्रदर्शनकारियों ने उनके निजी आवास का घेराव करने की योजना बनाई थी। इस दौरान जब कुछ लोग उनकी तस्वीर पर कालिख पोतने जा रहे थे, तो वहां मौजूद एक महिला ने इसका विरोध किया। इससे नाराज प्रदर्शनकारी महिलाओं ने उसके साथ मारपीट कर दी। इस दौरान एक अन्य महिला को भी घसीटा गया और उसके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया।
महिला का बयान और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
मारपीट की शिकार महिला ने बताया कि वह मंत्री की तस्वीर पर कालिख पोतने का विरोध कर रही थी, क्योंकि उसे लगा कि यह जातिवाद और क्षेत्रवाद को बढ़ावा देगा। इसी बीच, प्रदर्शनकारी महिलाओं ने उसे घेर लिया और उससे हाथापाई शुरू कर दी। पीड़ित महिला ने कहा कि वह इस प्रदर्शन का हिस्सा नहीं थी, बल्कि बाजार जा रही थी, लेकिन विरोध प्रदर्शन के दौरान उसे जबरन खींच लिया गया और मारपीट की गई।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में महिलाओं को आपस में झगड़ते और एक-दूसरे पर हमला करते हुए देखा जा सकता है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही ऋषिकेश पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद महिला ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। इस संबंध में वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिल चुकी है और मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, “हमने घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है। दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।”
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
प्रदेश में बढ़ रहा है विरोध
प्रेमचंद अग्रवाल के बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन अब राज्य के अन्य हिस्सों में भी देखने को मिल रहा है। विपक्षी दलों के नेता लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। कई सामाजिक संगठनों ने भी सरकार से इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाने की अपील की है।
सरकार की प्रतिक्रिया
हालांकि, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए माफी मांग ली है, लेकिन उनके विरोध में उबाल अभी भी जारी है। सरकार की ओर से अभी तक इस पूरे मामले पर कोई ठोस बयान नहीं आया है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV