UPSC टॉपर श्रुति शर्मा ने बताया अपनी सफलता के पीछे का राज़
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग ( UPSE) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम घोषित किया. इस परीक्षा में लड़की का कब्जा रहा. इस साल यूपीएससी की टॉपर श्रुति शर्मा रही हैं. श्रुति शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि माता-पिता और दोस्तों ने मेरी इस यात्रा में मदद की। ऐसे परिणाम की उम्मीद नहीं थी और यह एक सुखद आश्चर्य है।
उन्होंने कहा कि इसका श्रेय उन सभी को जाता है जो मेरी यात्रा में शामिल थे, खासकर मेरे माता-पिता और वे दोस्त जिन्होंने मेरी सहायता की और मार्गदर्शन किया।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने कहा- भारतीय उत्पादों को वैश्विक मंच पर बजा डंका, अच्छे मेंटर देते हैं स्टार्ट अप को ऊंचाईयां
श्रुति ने कहा कि वह हर किसी भी अभारी हैं. उनकी जर्नी में सभी का योगदान रहा. उन्होंने सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इतिहास की पढ़ाई की, फिर JNU में एडमिशन लिया मगर मास्टर्स कोर्स पूरा नहीं कर पाईं जिससे पहले UPSC की तैयारी का मन बना लिया. इसके लिए जामिया रेजिडेंशियल कोचिंग में दाखिला लेकर तैयारी रहीं
बता दें कि श्रुति शर्मा ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। पिछले चार वर्षों से वे सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। वह जामिया मिलिया इस्लामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (आरसीए) की छात्रा थीं।