उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP News: एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में यूपी सबसे आगे, 26.5 करोड़ पौधे लगा बना नंबर वन

Uttar Pradesh is leading in the campaign 'Ek Ped Maa Ke Naam', it became number one by planting 26.5 crore saplings

UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (world environment day) के अवसर पर ‘एक पेड़, मां के नाम’ अभियान शुरू किया था। इस अभियान में उत्तर प्रदेश ने नंबर वन स्थान हासिल किया है.

एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) ने 5 जून से अब तक 26.5 करोड़ पौधे रोप कर शीर्ष स्थान हासिल किया है। केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री (Union Minister for Environment and Forests) भूपेंद्र यादव ने गुरुवार यानि 26 सितंबर को ‘X’ पर डेटा जारी किया। इस अभियान के तहत देशभर में 80.84 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश 26.5 करोड़ पौधे लगाकर सबसे आगे है। 20 जुलाई को ‘पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ’ पहल के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में एक ही दिन में करोड़ों पौधे लगाए गए।

ग्रामीण विकास विभाग (Rural Development Department) ने सबसे अधिक 13.54 करोड़ पौधे लगाए, जबकि वन विभाग ने 12.64 करोड़ पौधे लगाए। सोनभद्र 1.53 करोड़ पौधे लगाकर जिलों में पहले स्थान पर रहा। इस दौरान 4.33 करोड़ शीशम और सागौन (Rosewood and teak) के पौधे लगाए गए। सीएम योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) ने अभियान से जुड़े लोगों और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और UP के परिणाम के लिए सभी को बधाई दी है।

आपको बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘एक पेड़, मां के नाम’ अभियान शुरू किया था। इस पहल का लक्ष्य सितंबर 2024 तक 80 करोड़ पौधे और मार्च 2025 तक 140 करोड़ पौधे लगाना है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने बताया कि असम (3.17 करोड़), छत्तीसगढ़ (2.04 करोड़), गुजरात (15.5 करोड़), गोवा (5.4 लाख), अरुणाचल प्रदेश (1.74 करोड़), राजस्थान (5.5 करोड़), मध्यप्रदेश (4.41 करोड़), नगालैंड (34.6 लाख), हरियाणा (12.20 करोड़), पंजाब (94 लाख), ओडिशा (4.3 करोड़), तेलंगाना (8.34 करोड़) ने मजबूत सामुदायिक भागीदारी के साथ सितंबर, 2024 के लक्ष्यों को पार कर लिया है।

मंत्रालय के अनुसार, इस अभियान के तहत 80 करोड़ पौधे रोपे गए हैं और लक्ष्य निर्धारित समय से 5 दिन पहले ही पूरा कर लिया गया। इसके अलावा, उत्तराखंड (82 लाख), केरल (11.8 लाख), महाराष्ट्र (1.78 करोड़), सिक्किम (12 लाख), बिहार (1.46 करोड़) और महाराष्ट्र (1.78 करोड़) जैसे राज्यों ने अभियान की सफलता में बड़ा योगदान दिया है। जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, पुडुचेरी और तमिलनाडु अपने पौधरोपण कार्यों को तेज करके मानसून के मौसम की तैयारी कर रहे हैं।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button