Uttar Pradesh News: गंगा-यमुना-सरस्वती का आशीर्वाद अब रामेश्वरम भी, CM योगी ने भेंट किया संगम का जल और रेत
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर, वाराणसी में एक विशेष समारोह में अपने कर-कमलों से पावन त्रिवेणी संगम जल एवं रेत, श्री रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के देवकोट्टई जमींदार परिवार न्यास के प्रतिनिधियों श्री सी0आर0एम0 अरुणाचलम एवं कोविलूर स्वामी को हस्तांतरित की।
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi Adityanath) ने आज वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में एक बेहद खास समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने अपने हाथों से पवित्र त्रिवेणी संगम का जल और रेत रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के देवकोट्टई जमींदार परिवार न्यास के प्रतिनिधियों, श्री सी.आर.एम. अरुणाचलम और कोविलूर स्वामी को सौंपे।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
यह पल ऐतिहासिक है क्योंकि यह श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग और तमिलनाडु के श्री रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के बीच पवित्र तीर्थ जल के आदान-प्रदान की एक नई परंपरा की शुरुआत है। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह सनातन पहल उत्तर और दक्षिण भारत के तीन बड़े तीर्थों – काशी (वाराणसी), प्रयागराज (इलाहाबाद) और रामेश्वरम – के बीच आध्यात्मिक एकता, सांस्कृतिक मेलजोल और राष्ट्रधर्म की भावना को और मजबूत करेगी।
यूपी की तमाम बड़ी खबरें Live देखने के लिये क्लिक करें
शास्त्रों में बताया गया है कि संगम के जल से रामेश्वरम के रामनाथस्वामी का अभिषेक करना और रामेश्वरम के कोडी तीर्थम से लाए गए जल से काशी विश्वनाथ का अभिषेक करना बहुत पुण्य का काम है। ठीक इसी तरह, रामेश्वरम सागर तट की रेत को प्रयाग संगम की रेत में मिलाना भी बेहद खास माना जाता है।
पढ़ें : योगी आदित्यनाथ ने रचा इतिहास! यूपी के सबसे लंबे कार्यकाल वाले CM बने
आज इसी प्राचीन परंपरा को संस्थागत रूप दिया गया, जो श्री काशी विश्वनाथ धाम के लिए एक गौरवशाली क्षण रहा। श्रावण मास के पावन सोमवार को पवित्र संगम जल को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान विश्वेश्वर के दर्शन कराए गए, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने यह जल और रेत रामेश्वरम न्यास के प्रतिनिधियों को सौंप दिए।
इस पावन अवसर पर कई जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
Latest News Update Uttar Pradesh News
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter। NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV