Uttar Pradesh News: प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी में जुटे CM योगी, वाराणसी में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले आगमन से पहले तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जिसमें प्रधानमंत्री के सेवापुरी के बनौली में होने वाले कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए।
Uttar Pradesh News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले आगमन से पहले तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जिसमें प्रधानमंत्री के सेवापुरी के बनौली में होने वाले कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि सभा स्थल पर आने वाले लोगों के लिए पीने का पानी और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। बारिश की संभावना को देखते हुए भी सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सावन के महीने में प्रधानमंत्री का वाराणसी आना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि कार्यक्रम को व्यवस्थित और सफल बनाएं।
यूपी की तमाम बड़ी खबरें Live देखने के लिये क्लिक करें
उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कार्यक्रम स्थल के आसपास सिंगल-यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बिल्कुल न हो। साथ ही, प्रधानमंत्री के आगमन मार्ग पर जाम की स्थिति न बने और पब्लिक एड्रेस सिस्टम (सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली) ठीक से काम करे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होना है, उनकी सभी औपचारिकताएं समय पर पूरी कर ली जाएं। उन्होंने शहर में वार्ड-वार समितियां बनाकर लगातार साफ-सफाई अभियान चलाने के भी निर्देश दिए, ताकि कहीं भी पानी न जमे। इसके अलावा, वरुणा नदी में भी सफाई अभियान चलाने पर जोर दिया गया।
पढ़ें : योगी आदित्यनाथ ने रचा इतिहास! यूपी के सबसे लंबे कार्यकाल वाले CM बने
अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को प्रस्तुतिकरण के माध्यम से प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे से जुड़ी प्रशासनिक तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, जनसभा स्थल की व्यवस्थाओं और उद्घाटन/शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री कालभैरव मंदिर और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया।
इस बैठक में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Latest News Update Uttar Pradesh News
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter। NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV