Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग को मिली रफ्तार, 1416 करोड़ के निवेश से बनेगी बात
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई 'उत्तर प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स नीति-2022' की पहली एम्पावर्ड कमेटी की बैठक में बड़े फैसले लिए गए हैं।
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग सेक्टर अब नई ऊंचाइयों को छूने जा रहा है! मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई ‘उत्तर प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स नीति-2022’ की पहली एम्पावर्ड कमेटी की बैठक में बड़े फैसले लिए गए हैं।
पढें : छांगुर बाबा पर बाबा बागेश्वर का बड़ा खुलासा, पूरे देश में मचा हंगामा!
इस बैठक में ₹1416 करोड़ के कुल निवेश वाली 20 कंपनियों को ‘यूनिक आईडी’ जारी की गई है। इनमें से दो कंपनियों को ‘लेटर ऑफ कंफर्ट’ (LoC) भी मिल गया है, जिससे उनके प्रोजेक्ट्स को गति मिलेगी।
किसको क्या मिला?
- वाराणसी की मेसर्स ओडब्ल्यूएम लॉजीपार्क एलएलपी को ₹4.89 करोड़ की पूंजीगत सब्सिडी दी जाएगी। इन्होंने वाराणसी के बिहरा गांव में 8.94 एकड़ में ₹33.29 करोड़ का वेयरहाउस बनाया है।
- उन्नाव की मेसर्स केएमआरए एसोसिएट्स एलएलपी को ₹4.90 करोड़ की सब्सिडी मिलेगी। इन्होंने उन्नाव के रसूलपुर गाँव में 12 एकड़ में ₹44.58 करोड़ का निवेश किया है।
दोनों ही कंपनियां सरकार की निर्धारित शर्तों को पूरा करती हैं, जिसके तहत कम से कम 1 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में ₹20 करोड़ का निवेश जरूरी है। ऐसे प्रोजेक्ट्स को कुल निवेश का 15% (अधिकतम ₹5 करोड़) पूंजीगत सब्सिडी के तौर पर मिलता है।
ताज़ा अपडेट पढ़ें: Newswatchindia.com : हिंदी समाचार , टुडे हिंदी समाचार, ब्रेकिंग
यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने बताया कि इन परियोजनाओं से वाराणसी और उन्नाव जैसे इलाकों में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। यह कदम उत्तर प्रदेश को औद्योगिक विकास के क्षेत्र में और भी आगे ले जाएगा।
इस बैठक में प्रमुख सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स अनुराग यादव और सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विजय किरण आनंद समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
नवीनतम भी नया अपडेट उत्तर प्रदेश समाचार , उत्तराखंड की ताज़ा ख़बरें
हमें फॉलो करें: हिंदी समाचार , ब्रेकिंग हिंदी न्यूज लाइव में सबसे पहले पढ़ें न्यूज वॉच इंडिया । सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज़ वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पढ़ें बॉलीवुड , लाइफस्टाइल , न्यूज़ और नवीनतम एसओपीआरटी हिंदी समाचार , से जुड़े लिंक ख़बरें हमारा ऐप डाउनलोड करें । यूट्यूब नेशनल । व्हाट्सएप चैनल । फेसबुक । इंस्टाग्राम । व्हाट्सएप चैनल । ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी लाइफस्टाइल , न्यूज और नवीनतम soprt हिंदी समाचार , से जुड़ी खबरें हमारा Aopp डाउनलोड करें । यूट्यूब नेशनल । व्हाट्सएप चैनल । फेसबुक । इंस्टाग्राम । व्हाट्सएप चैनल । ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी