Live Updateउत्तर प्रदेशराज्य-शहर

Uttar Pradesh News: सुरक्षा और सुविधाओं पर योगी सरकार का मेगा प्लान! मुख्य सचिव और डीजीपी ने संभाली कमान

आज मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने मेरठ में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद मंडलों के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान राज्यों के अधिकारी भी शामिल हुए।

Uttar Pradesh News: Yogi government's mega plan on security and facilities! Chief Secretary and DGP took charge

Uttar Pradesh News: 8 जुलाई, 2025 को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में, आज मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने मेरठ में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद मंडलों के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान राज्यों के अधिकारी भी शामिल हुए।

मुख्य सचिव और डीजीपी ने इस अवसर पर बाबा औघड़नाथ मंदिर का भी दौरा किया, जहाँ उन्होंने कांवड़ से संबंधित सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जलाभिषेक किया।

पढ़ें : सावन से पहले योगी का अल्टीमेटम! ‘कांवड़ यात्रा की पवित्रता भंग करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई’

बैठक के दौरान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर कांवड़ यात्रा की तैयारियों से अवगत कराया। एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कांवड़ यात्रा में आने वाली चुनौतियों और उनसे निपटने की तैयारियों पर चर्चा की गई।

  • सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्य सचिव ने इस बात पर जोर दिया कि कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी वरिष्ठ मंडल अधिकारियों को अन्य राज्यों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए यात्रा को भव्य और सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिए।
  • मूलभूत सुविधाएँ: कांवड़ियों के लिए पीने का पानी, खानपान, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
  • नहर और सड़क मरम्मत: सिंचाई विभाग को नहर के पानी का संतुलन बनाए रखने और नहर पटरी की मरम्मत का काम पूरा करने का निर्देश दिया गया ताकि कांवड़ मार्ग क्षतिग्रस्त न हो। लोक निर्माण विभाग और एनएचएआई (NHAI) को कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए।
  • विद्युत व्यवस्था: विद्युत विभाग को कांवड़ मार्ग पर बिजली के तारों और खंभों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। बिजली के पोल पूरी तरह से पॉलिथीन से और ट्रांसफार्मर बैरिकेडिंग से कवर होने चाहिए।
  • खाद्य गुणवत्ता और सुरक्षा: खाद्य विभाग को होटलों, ढाबों और शिविरों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच का प्रबंध करने के निर्देश दिए गए ताकि फूड पॉइजनिंग जैसी घटनाओं को रोका जा सके। शिविरों में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर भी ध्यान रखने को कहा गया। सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध को सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।
  • डीजे कांवड़ और सुरक्षा: मुख्य सचिव ने डीजे कांवड़ की ऊंचाई के संबंध में संबंधित अधिकारियों और कांवड़ समितियों को बैठक करने के निर्देश दिए। डीजे कांवड़ पर अश्लील या फूहड़ गाने न बजाने पर भी रोक लगाने को कहा गया।
  • स्वास्थ्य और पहचान: सांप के काटने पर कांवड़ियों को तत्काल एंटी-वेनम इंजेक्शन लगाकर अस्पताल भेजने की त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। कांवड़ मार्ग पर कांवड़ियों का स्वास्थ्य जांच भी किया जाएगा। सभी कांवड़ यात्रियों को अपना पहचान पत्र साथ रखने की सलाह दी गई। रेल की छत पर यात्रा न करने और प्लेटफार्म पर भीड़ प्रबंधन के इंतजाम करने के निर्देश भी दिए गए।

पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking

डीजीपी के निर्देश

डीजीपी राजीव कृष्ण ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दो दिनों के भीतर सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी से अवगत कराने का निर्देश दिया।

  • डीजे कांवड़ पर नियंत्रण: डीजे कांवड़ के कंपटीशन पर रोक लगाने की कार्यवाही करने को कहा गया।
  • यातायात और त्वरित कार्यवाही: स्थानीय लोगों को अवगत कराते हुए रूट डायवर्जन करने और वाहनों की गति पर नियंत्रण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। किसी भी घटना के मामले में त्वरित कार्यवाही पर जोर दिया गया।
  • समन्वय और गलत सूचना पर रोक: श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पड़ोसी राज्यों से समन्वय स्थापित करते हुए व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सूचनाओं का आदान-प्रदान करने को कहा गया। गलत/भ्रामक सूचनाओं को फैलने से रोकने और आमजन को जागरूक करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
  • आपराधिक तत्वों पर नजर: आपराधिक तत्वों पर पैनी नजर रखने और किसी भी मामले के संज्ञान में आने पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

मेरठ मंडल की तैयारी:

  • मंडलायुक्त मेरठ मंडल, हृषिकेश भास्कर यशोद ने कांवड़ की तैयारियों से अवगत कराते हुए बताया कि मंडल के सभी जिलों में कांवड़ मार्ग में पड़ने वाली सड़कों की मरम्मत का कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि बेहतर यातायात व्यवस्था हेतु जिले में रोड मैप तैयार किया गया है।
  • सुरक्षा व्यवस्था: बस अड्डा, रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था, कांवड़ मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, गोताखोर की व्यवस्था, नहरों के किनारे सुरक्षात्मक रस्से/बैरिकेडिंग, शिविरों के निकट पानी का टैंकर, शौचालय, महिला और पुरुष कांवड़ियों के लिए अलग-अलग स्नानघर की व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट आदि सुनिश्चित की जा रही है।

इस अवसर पर एडीजी भानु भास्कर, आयुक्त मेरठ मंडल हृषिकेश भास्कर यशोद, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी मेरठ डॉ. वी.के. सिंह, एसएसपी मेरठ विपिन ताडा, प्रबंध निदेशक पीवीवीएनएल सुश्री ईशा दुहन, सीडीओ मेरठ सुश्री नूपुर गोयल, नगर आयुक्त मेरठ सौरभ गंगवार, उपाध्यक्ष एमडीए संजय कुमार मीणा और जनपद/मंडल के समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। वर्चुअल माध्यम से सहारनपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद मंडल के आयुक्त, एडीजी और अन्य संबंधित अधिकारी तथा उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण भी मौजूद थे।

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button