Char Dham Yatra Safety: भारत-पाक तनाव के बीच उत्तराखंड अलर्ट मोड पर,सीएम धामी ने दिए सुरक्षा पुख्ता करने के निर्देश
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच उत्तराखंड सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संवेदनशील क्षेत्रों और चारधाम यात्रा मार्गों पर सख्त निगरानी के निर्देश दिए हैं। फेक न्यूज पर नियंत्रण और संदिग्धों की पहचान के लिए वेरिफिकेशन ड्राइव तेज की गई है।
Char Dham Yatra Safety: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए उत्तराखंड सरकार सतर्क हो गई है। राज्य में नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्चस्तरीय बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक सहित अन्य विभागों के शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य में फिलहाल स्थिति सामान्य है, लेकिन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी विभाग पूरी तरह से तैयार रहें। उन्होंने खास तौर पर सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाने और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने पर जोर दिया।
चारधाम यात्रा पर विशेष नजर, सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने चारधाम मार्गों पर CCTV कैमरों और ड्रोन की मदद से कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। साथ ही जरूरत पड़ने पर CCTV कैमरों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा की रियल टाइम मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा ताकि कोई भी संदिग्ध गतिविधि सामने आने पर उस पर तुरंत प्रभावी कदम उठाए जा सकें।
पढ़े : उत्तराखंड में सिविल डिफेंस का विस्तार, 6 नए जिलों में यूनिट स्थापित करने की तैयारी
इसके अतिरिक्त, सीएम ने अन्य धार्मिक यात्राओं और कार्यक्रमों में भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में हेलीकॉप्टर सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं, जिससे श्रद्धालुओं को राहत मिल रही है।
संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश
बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य के संवेदनशील स्थानों, सार्वजनिक स्थलों और महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी जिलों में सामरिक महत्व के स्थलों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही वेरिफिकेशन ड्राइव को तेज करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और सत्यापन की प्रक्रिया को भी प्रभावी तरीके से अंजाम दिया जाए।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों और फेक न्यूज पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि राज्य में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए भ्रामक खबरों को तत्काल खंडित किया जाए और ऐसे मामलों पर नजर रखने के लिए एक विशेष मॉनिटरिंग टीम बनाई जाए।
पढ़े : India Pakistan Tension: रेलवे का बड़ा फैसला, बॉर्डर एरिया में रात की ट्रेनें बंद
देहरादून में हुई कॉर्डिनेशन मीटिंग, तैयारियों का लिया गया जायजा
मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद देहरादून के जिलाधिकारी और एसएसपी ने तीनों सेनाओं, अर्द्धसैनिक बलों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की। इस बैठक में आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई। साथ ही राज्य और राष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण संस्थाओं की सुरक्षा व्यवस्था का भी मूल्यांकन किया गया।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
बैठक के दौरान सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखने और किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना के त्वरित खंडन के निर्देश दिए गए। इस दौरान सेना, अर्धसैनिक बल, पुलिस, NDRF और खुफिया एजेंसियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। सभी एजेंसियों को मिलकर समन्वित तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए गए ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से प्रभावी रूप से निपटा जा सके।
हर चुनौती से निपटने में सक्षम है उत्तराखंड: सीएम धामी
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भारत की एकता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। उत्तराखंड सरकार हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम है। उन्होंने सभी विभागों को मानसून से पहले तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश भी दिए ताकि किसी भी प्राकृतिक आपदा से समय रहते निपटा जा सके।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV