Uttarakhand Sports University: उत्तराखंड खेल विश्वविद्यालय की हुई शुरुआत, जनवरी 2026 से शुरू होगा पहला बैच
उत्तराखंड में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की प्रक्रिया तेज हो गई है। जनवरी 2026 से पहले बैच की शुरुआत की योजना है। हल्द्वानी में अस्थायी परिसर से शैक्षणिक गतिविधियां शुरू होंगी।
Uttarakhand Sports University: उत्तराखंड राज्य ने खेलों के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक कदम उठाया है। 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के बाद अब राज्य सरकार ने उत्तराखंड खेल विश्वविद्यालय (स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी) की स्थापना की दिशा में बड़ी प्रगति की है। 24 जुलाई को सरकार ने विश्वविद्यालय के पहले तीन महत्वपूर्ण पदों पर पदेन नियुक्तियां कर दी हैं, जिससे इसकी शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों को गति मिलेगी।
तीन पदों पर हुई नियुक्तियां
राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड खेल विश्वविद्यालय के कुलपति (वाइस चांसलर) के पद पर विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा को, कुलसचिव (रजिस्ट्रार) के पद पर खेल निदेशक आशीष चौहान को और वित्त नियंत्रक के पद पर एक अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। ये नियुक्तियां विश्वविद्यालय की नींव को मजबूती देने के लिए अहम मानी जा रही हैं।
पढ़े: मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया दुख
महत्वपूर्ण पदों की भर्ती जल्द
कुलपति अमित सिन्हा ने जानकारी दी कि अभी केवल तीन मुख्य पदों पर नियुक्तियां की गई हैं, लेकिन विश्वविद्यालय को पूरी तरह से क्रियाशील बनाने के लिए डायरेक्टर, डीन, हेड कोच, ट्रेनिंग स्टाफ और अन्य जरूरी प्रशासनिक पदों की भर्ती की जानी बाकी है। इसके लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
तीन प्रमुख काउंसिलों का गठन होगा
अमित सिन्हा ने बताया कि विश्वविद्यालय के सुचारू संचालन के लिए तीन प्रमुख काउंसिलों — एकेडमिक काउंसिल, फाइनेंशियल काउंसिल और एग्जीक्यूटिव काउंसिल — का गठन किया जाएगा। इन काउंसिलों में नॉमिनेटेड सदस्यों की भी भागीदारी रहेगी। साथ ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) में पंजीकरण की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है, जो विश्वविद्यालय की मान्यता के लिए आवश्यक है।
जनवरी 2026 से शुरू होगा पहला शैक्षणिक सत्र
खेल विश्वविद्यालय के पहले सत्र की शुरुआत जनवरी 2026 से करने की योजना बनाई गई है। कुलपति के अनुसार, आगामी 5 से 6 महीनों में सभी प्रशासनिक और शैक्षणिक तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। पहले चरण में बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कोर्स शुरू किए जाएंगे। इन कोर्सेज में 30-30 छात्रों का पहला बैच शामिल किया जाएगा।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
आने वाले समय में और कोर्स भी होंगे शामिल
फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के अलावा आगे चलकर स्पोर्ट्स साइंस और स्पोर्ट्स मेडिसिन जैसे विशेष कोर्सेज भी शुरू किए जाएंगे। इन कोर्सेज की डिजाइनिंग, पाठ्यक्रम निर्धारण और फैकल्टी नियुक्ति पर कार्य किया जा रहा है। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को न केवल प्रशिक्षित करना बल्कि उन्हें अकादमिक और प्रोफेशनल तौर पर भी सशक्त बनाना है।
फीस स्ट्रक्चर और विशेष सुविधा
फीस स्ट्रक्चर पर भी काउंसिल में विचार किया जाएगा। फिलहाल योजना है कि पहले बैच के लिए देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के छात्रों को निशुल्क कोर्सेज की सुविधा दी जाए, ताकि उन्हें प्रोत्साहन मिल सके। यह निर्णय छात्रों की भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लिया गया है।
गौलापार हल्द्वानी में अस्थायी रूप से शुरू होगा संचालन
स्थायी परिसर के निर्माण में समय लगने के कारण, फिलहाल गौलापार हल्द्वानी स्थित स्टेडियम को अस्थायी रूप से विश्वविद्यालय के संचालन हेतु चुना गया है। यहां कक्षाओं के लिए कमरे उपलब्ध हैं, लेकिन आवासीय सुविधा यानी हॉस्टल की व्यवस्था अभी नहीं है। इसके लिए अतिरिक्त योजना बनाई जा रही है।
Latest News Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
विश्वविद्यालय के प्रति सरकार की गंभीरता
कुलपति अमित सिन्हा ने बताया कि खेल विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर सरकार अत्यंत गंभीर है और सभी शैक्षणिक गतिविधियों को निर्धारित समय में प्रारंभ करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। उनका उद्देश्य है कि उत्तराखंड का यह विश्वविद्यालय न केवल राज्य बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर खेल शिक्षा और प्रशिक्षण का एक प्रमुख केंद्र बने।
उत्तराखंड खेल विश्वविद्यालय राज्य के युवाओं के लिए खेल शिक्षा और करियर के नए द्वार खोलेगा। सरकार की यह पहल न केवल खेल प्रतिभाओं को प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म देगी, बल्कि राज्य को खेलों के क्षेत्र में आत्मनिर्भर और अग्रणी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter। NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV