नई दिल्ली: अग्निपथ योजना पर देशभर में मचे बवाल के बीच सेना में भर्ती प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में साउदर्न कमांड हेडक्वार्टर मिलिट्री हॉस्पिटल (Southern Command Headquarters Military Hospital), अहमदनगर (महाराष्ट्र) में ग्रुप सी पदों पर 67 वैकेंसी निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पटे के लिए अप्लाई कर सकते है। बता दें कि ये भर्तियां अहमदनगर मिलिट्री हॉस्पिटल के लिए की जा रही है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 अगस्त है।
वैकेंसी संबधित जरुरी डिटेल्स (Vacancy Details)
पदों की कुल संख्या – 67
– कुक (Cook) – 10 पद
– वार्ड सहायिका- 57 पद
– अनारक्षित (Unreserved) – 28 सीट
– अनुसूचित जाति (SC) – 12 सीट
– ईडब्ल्यूएस (EWS) – 12 सीट आरक्षित हैं।
-अनुसूचित जनजाति (ST) – 1 सीट
– ओबीसी (OBC) – 14 सीट
शैक्षणिक योग्यता: (Educational Qualification)
– कुक पद के लिए उम्मीदवार को कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही, उसे कुकिंग का भी बेसिक ज्ञान हो।
– सहायिका पद के लिए भी 10वीं पास होना अनिवार्य है। बतौर दाई कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए।
ये भी पढ़े- ये भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala SYL Song: हर तरफ सिद्धू मूसेवाला के गानों की गूंज, लेकिन हरियाणा में नहीं पसंद किया गया सान्ग, जानें क्या है कारण?
क्या होगा सैलरी ?
– कुक के लिए वेतनमान – लेवल 2
– वार्ड सहायिका के लिए वेतनमान – लेवल 1
आवेदन से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां :
– इन सभी रिक्त पदों के लिए उम्मीदवोरों की उम्र सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए।
– अभ्यर्थीयों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा।
– इन सभी पदों के लिए आवेदन पत्र डाक से भेजना होगा।
आवेदन 31 जुलाई 2022 तक पहुंचना चाहिए ।