नई दिल्ली: भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सेनानी और प्रखर राष्ट्रवादी नेता वीर सावरकर की आज 139वीं जयंती है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें याद कर रहे हैं। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के शब्दों में सावरकर के बारे में कही गई बातें लोग शेयर कर रहे हैं। पीएम मोदी ने भी वीर सावरकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री ने टवीट् कर कहा कि “मां भारती के कर्मठ सपूत वीर सावरकर को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि।“
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘वीर सावरकर साहस, संकल्प और त्याग की प्रतिमूर्ति थे।