उत्तराखंडट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

विहिप उत्तराखंड में बनाएगी एक करोड़ सदस्य, गांधीग्राम से शुरु हुआ हित चिंतक अभियान

विकास का कहना है कि हमारा उद्देश्य ऐसे लोगों को घर वापसी लाने की कोशिश होगी, जो किसी कारण मजबूरन धर्मांतरण करके अपना मूल धर्म छोड़ दिया था। महानगर महामंत्री विशाल चौधरी का कहना है कि अभियान की शुरुआत राम नाम के जाप के साथ की गयी।

देहरादून। उत्तराखंड में विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए यहां विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गांधीग्राम से संगम विहार से हित चिंतक अभियान शुरु हुआ। इस समय उत्तराखंड में एक लाख में 34 लाख हित चिंतक हैं, जिन्हे बढाकर एक करोड़ करना है।

बजरंग दल के प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास शर्मा ने बताया कि हमारा 20 नवंबर तक एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। ये हित चिंतक(सदस्य) हम डेढ लाख गांवों में बनायेंगे।

यह भी पढेंःउत्तराखंड छात्रसंघ चुनावः उच्च शिक्षा मंत्री बोले- विश्वविद्यालय प्रशासन तय करें छात्रसंघ चुनाव हों या नहीं

विकास का कहना है कि हमारा उद्देश्य ऐसे लोगों को घर वापसी लाने की कोशिश होगी, जो किसी कारण मजबूरन धर्मांतरण करके अपना मूल धर्म छोड़ दिया था। महानगर महामंत्री विशाल चौधरी का कहना है कि अभियान की शुरुआत राम नाम के जाप के साथ की गयी। वे घर- घर के जाकर लोगों को जागरुक करने के साथ ही उन्हें जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

इसके लिए जो लोग विहिप के सदस्य बनेंगे, उन्हें मात्र 20 रुपये का कूपन दिया जाएगा। विहिप को अपने लक्ष्य प्राप्त में कितनी सफलता में मिलेगी, यह तो समय ही बतायेगा, लेकिन कोशिशों में कोई कमी नहीं है।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button