न्यूज़बॉलीवुडमनोरंजन

Khatron Ke Khiladi Season 14: रोमानिया से सामने आई स्टार्स की वीडियो, कोई बॉडी बना रहा तो कोई कर रहा ये..

Video of stars surfaced from Romania, some are building their body and some are doing this..

Khatron Ke Khiladi Season 14: छोटे पर्दे के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का चौदहवां सीजन शुरू होने वाला है। हर साल रोहित शेट्टी के रियलिटी शो को लेकर खबरें सामने आती रहती हैं। ‘खतरों के खिलाड़ी’ के कंटेस्टेंट (contestants) भी मीडिया का खूब ध्यान खींचते हैं। कृष्णा श्रॉफ और असीम रियाज के बाद ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ ने आधिकारिक तौर पर अपने सभी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। दर्शकों की उत्सुकता इस बात से बढ़ सकती है कि शो मैं कौन कौन प्रतियोगी होगा। ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, नियति फतनानी, अदिति शर्मा और करण वीर मेहरा समेत कई सेलेब्रिटीज (celebrities) शामिल होंगे।

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें रियलीटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ जल्द ही टीवी पर दस्तक देगा। लेकिन उसके पहले इसकी शूटिंग हो रही है। रोमानिया (Romaniya) सभी कंटेस्टेंट्स पहुंच चुके हैं और वहां से आए दिन वीडियो (video) और फोटो शेयर करके फैन्स को अपडेट देते रहते हैं। शालीन भनोट और करणवीर शर्मा ने वीडियो और फोटो पोस्ट किया है।

खतरो के खिलाड़ी सीजन 14′ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। सभी खिलाड़ी रोमानिया रवाना हो चुके हैं। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) भी वहां पहुंच चुके हैं। सभी को एयरपोर्ट (airport) पर स्पॉट किया गया था। हालांकि आसिम रियाज नजर नहीं आए थे। लेकिन रोमानिया से जो झलकियां देखने को मिल रही है, उसमें वह अलग अंदाज में नजर आए। स्टंट के पहले अब वहां पहुंकर कंटेस्टेंट्स ने अपने-अपने वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया (social media ) पर शेयर किए हैं। जो अब वायरल हो रहे हैं।

शूटिंग शुरू होने से पहले खिलाड़ी अभी रोमानिया में मौज मस्ती कर रहे हैं। अभिषेक कुमार ने अपने व्लॉग में होटल में अपना रूम दिखाया है। वहीं, निमृत कौर अहलूवालिया ने भी अदिति शर्मा, आशीष मेहरोत्रा, कृष्णा श्रॉफ समेत अन्य के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं लेटेस्ट पोस्ट शालीन भनोट और करणवीर शर्मा ने किया है।

शालीन भनोट ने शेयर किया वीडियो

शालीन भनोट बस में बैठे हैं। वहीं, उनके साथ बगलवाली सीट में अभिषेक नजर आ रहे हैं। आगे वाली सीट पर कृष्णा श्रॉफ हैं। और आसिम रियाज खड़े हैं। ये सभी कुछ बात कर रहे हैं। लेकिन बैकग्राउंड म्यूजिक (background music) के कारण उनकी आवाज दब गई है। इसके साथ कैप्शन लिखा, ‘इस शानदार सुबह में हंसी से बेहतर कुछ भी नहीं।’

करणवीर शर्मा के साथ अभिषेक कुमार

वहीं, करणवीर शर्मा ने भी तीन-चार पोस्ट किया है। इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram story) में तीन फोटोज शेयर की हैं। एक में वह अभिषेक कुमार के साथ अपने बाइसेप्स फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीरे में अदिति शर्मा भी इन दोनों के साथ अपने एब्स दिखा रह हैं। वहीं, अभिषेक शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं। तीसरी तस्वीर में अभिषेक और करण बॉडी दिखा रहे हैं तो कृष्णा श्रॉफ को-कंटेस्टेंट को किस कर रही हैं।

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button