उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

Uttar Pradesh News: पुलिस के खौफ में युवक ने खाया जहर

Uttar Pradesh News: सरकार जिस पुलिस को जनता का मित्र बताती है और यूपी पुलिस को मित्र पुलिस का खिताब भी दे  रहीं है जब उसी मित्र पुलिस के खौफ से कोई अपने आप को मार लेना चाहे तो आप क्या कहेंगे ,कानपुर देहात में एक युवक ने पुलिस के खौफ और प्रताड़ना से ही तंग आकर जहर खा लिया ।

तस्वीर आप गौर से देखिए एंबुलेंस से बाहर निकाले जा रहे स्ट्रेचर पर ये युवक विजय है जिसने यूपी पुलिस की खाकी से डरकर जहर खा लिया दरअसल कानपुर देहात के भंदेमऊ गांव का रहने वाला युवक विजय जिसका कसूर सिर्फ इतना था की उसकी दोस्ती विकल्प नाम के लड़के से थी और विकल्प ने अपने प्रेम संबंधों के चलते गांव की ही रहने वाली एक युवती को लेकर भाग गया  जिसके बाद लड़की पक्ष ने पुलिस से विकल्प की शिकायत की  और पुलिस तफ्तीश में जुट गई लेकिन पुलिस पिछले कई दिनों से विकल्प को खोजने में नाकाम साबित हुई और उसी तफ्तीश के दौरान पुलिस ने अब विकल्प के दोस्तों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। दरअसल पुलिस हर हाल में इस केस को सॉल्व करना चाहती थी लेकिन इस बीच वो ये भूल गई की उसका एक्शन विकल्प के दोस्तों पर कितना भारी पड़ रहा है और पुलिस ने तीन दोस्तो में से विकल्प के भाई और एक दोस्त को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर रखी है और अब बचे विजय के घर भी पुलिस ने दबिश देने का सिलसिला शुरू कर दिया पुलिस के रवैए और बरताव से डरकर विजय ने अपने घर में जहर पी लिया ।

वहीं इस घटना के बाबत युवक के परिजनों ने बताया की पुलिस लगातार लड़की वालों  के साथ मिलकर दबाव बना रही है और उनके बच्चे को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है वहीं आरोप ये भी है  कि पुलिस की प्रताड़ना और दुर्रव्यवहार के चलते उनके बेटे ने डरकर जहर खा लिया, जहरीला पदार्थ खाने वाले युवक विजय ने भी बताया कि पुलिस लगातार इस बात का दबाव बना रही है कि जैसे ही मौका लगे उसको गिरफ्तार कर लिया जाए और इसी डर से उसने जहर खा लिया अब देखने वाली बात यह है कि आखिर जिस गुनाह को अंजाम किसी और ने दिया है उसकी सजा किसी दूसरे को कैसे दी जा सकती है हालांकि लड़की को भगा ले जाने के चलते पुलिस को तफ्तीश करना जरूरी भी है।

Read Also: Uttarakhand News: आखिर कौन हैं आंद्रिजा मंजरी जिसकी वजह से उत्तराखंड की सियासत गरमा गई है ?

लेकिन पुलिस की कार्यवाही इस कदर न हो किसी की जान पर बन आये। यह सोचने वाली बात है आखिर पुलिस अपनी तफ्तीश और पूछताछ में विजय के साथ ऐसा कौन सा व्यवहार कर रही थी कि विजय उसे सहन नहीं कर पाया और डर के मारे उसने जहर खा लिया अस्पताल में मौजूद विजय का इलाज कर रहे डॉक्टर ने फिलहाल विजय के द्वारा जहरीला पदार्थ खाने की पुष्टि कर रहे है और यह भी कहा है कि खतरा फिलहाल नहीं है इलाज के दौरान विजय की तबीयत ठीक हो सकती है।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button